TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Happy New Year: कश्मीर से कन्याकुमारी तक नए साल के जश्न में डूबा भारत, धूम-धड़ाके से हुआ 2026 का स्वागत

कश्मीर की बर्फीली वादियों से लेकर कन्याकुमारी के समंदर किनारे तक, पूरे भारत ने धूम-धड़ाके के साथ 2026 का जोरदार स्वागत किया. रात के ठीक 12 बजते ही आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा, सड़कों पर हुजूम उमड़ आया और लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं दीं.

कश्मीर की बर्फीली वादियों से लेकर कन्याकुमारी के समंदर किनारे तक, पूरे भारत ने धूम-धड़ाके के साथ 2026 का जोरदार स्वागत किया. रात के ठीक 12 बजते ही आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा, सड़कों पर हुजूम उमड़ आया और लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं दीं.

दुनिया में नए साल का आगाज


साल 2025 की खट्टी-मीठी यादों को पीछे छोड़ते हुए देशभर में न्यू ईयर पार्टी, लाइव कॉन्सर्ट, क्लब इवेंट्स और सोसाइटी फंक्शनों में जश्न की रौनक दिखी. दिल्ली, मुंबई, पटना, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में रात देर तक काउंटडाउन की आवाज़ें, डीजे की धुनें और 'हैप्पी न्यू ईयर' की गूंज सुनाई देती रही. कई परिवारों ने घरों में केक काटकर, बच्चों ने पटाखे चलाकर और दोस्तों ने सड़कों पर कार रैलियां निकालकर नए साल का स्वागत किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: PM मोदी में सेट किया 2026 का एक्शन प्लान, 85 लाख करोड़ की परियोजनाओं को मिलेगा आकार

---विज्ञापन---

सबसे पहले न्यूजीलैंड ने किया 2026 का स्वागत


दक्षिण प्रशांत से लेकर भारत तक न्यू ईयर की यह लहर पहले ही दुनिया के कई हिस्सों में शुरू हो चुकी थी. सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड ने अपनी पहचान बन चुकी स्काई टावर से शानदार आतिशबाजी के साथ 2026 में कदम रखा. लगभग 17 लाख आबादी वाले इस शहर में ठीक आधी रात को 240 मीटर ऊंचे टावर की कई मंजिलों से एक साथ फायरवर्क्स छोड़े गए, जिसे देखने हजारों लोग मरीना और ओपन एरिना में जमा थे. उससे पहले दक्षिण प्रशांत के द्वीपीय देशों ने भी 2025 को अलविदा कह दिया था.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दीं शुभकामनाएं


भारत के लिए नया साल सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि संदेशों का भी पर्व रहा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई देते हुए नए साल को नई ऊर्जा, सकारात्मक बदलाव और आत्मचिंतन का अवसर बताया. उन्होंने लोगों से अपील की कि 2026 को देश के विकास, सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण के संकल्पों को और मजबूत करने वाले साल के रूप में अपनाया जाए. अपने संदेश में उन्होंने कामना की कि नया साल हर भारतीय के जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लेकर आए और एक मजबूत, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में नई ऊर्जा दे.

यह भी पढ़ें: संजय राउत के घर के बाहर लिखा था- ’12 बजे होगा धमाका…’, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता


Topics:

---विज्ञापन---