Google for India 2022: दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार को गूगल के सबसे बड़े इवेंट Google for India 2022 में कंपनी की सीईओ सुंदर पिचाई शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भविष्य को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि हमने UPI स्टैक के आधार पर भारत में गूगल-पे बनाया है। कहा कि कंपनी शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल पर भी काम कर रही है। इसकी खासियत होगी कि ये हजारों भाषाओं में जानकारी ला सकता है।
So great to be back in India! At #GoogleForIndia, we introduced a multimodal AI model that covers 100+ Indian languages, ML-powered bilingual search results pages (launching in India first), support for a new center for responsible AI @iitmadras + more. https://t.co/coCT8fbR9X
---विज्ञापन---— Sundar Pichai (@sundarpichai) December 19, 2022
इवेंट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। पिचाई और वैष्णव के बीच भारत में AI और AI बेस्ड सॉल्यूशन को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद सुंदर पिचाई ने गूगल की अपकमिंग बड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी साझा की।
डिजिलॉकर
इवेंट में एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए नई सुविधा का ऐलान किया गया। इससे यूजर गूगल फाइल्स ऐप के जरिए डिजिलॉकर यूज कर सकेंगे।
क्या है डिजिलॉकर- डिजिलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है। इसमें दस्तावेजों को पेपरलेस फॉर्मेट में रख सकते हैं। डिजिलॉकर में सेव डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह से मान्य हैं।
#AI is going to play a very big role in India's tech story going forward. How? Listen to Union Minister Shri @AshwiniVaishnaw telling the audience at the #GoogleForIndia event. #DigitalIndia #ArtificialIntelligence pic.twitter.com/klyYHEQMQ7
— Digital India (@_DigitalIndia) December 19, 2022
नया ट्रांजैक्शन सर्च फीचर
गूगल-पे ने नया ‘ट्रांजैक्शन सर्च’ फीचर लॉन्च किया है। इससे वॉइस के जरिए यूजर अपने ट्रांजैक्शन के बारे में जान पाएगा।
क्या है ट्रांजेक्शन सर्च फीचर- यह फीचर संदिग्ध ट्रांजैक्शन के लिए ज्यादा सिक्योरिटी अलर्ट और चेतावनियां दिखाएगा, जो रीजनल लैंग्वेज में भी होगी। यह ML एल्गोरिदम का यूज करता है।
वीडियो के अंदर सर्च फैसिलिटी
गूगल किसी भी वीडियो के अंदर सर्च फैसिलिटी का टेस्टिंग कर रहा है। ‘सर्च इन वीडियो फीचर’ के जरिए आपको अपनी क्वेरी टाइप करना होगा और वीडियो में ठीक उस जगह आप पहुंच जाएंगे जिसे आप ढूंढ रहे हैं।
पहले था ये ऑप्शन- वीडियो में किसी भी चीज को सर्च करने के लिए पहले केवल सीक का ऑप्शन था।
2023 से यूट्यूब पर नई सुविधा ‘कोर्सेस’
यूट्यूब 2023 से ‘कोर्सेस’ की नई सुविधा शुरू करेगा, जिससे यूजर की लर्निंग और ज्यादा इंटरैक्टिव होगी।
क्या है कोर्सेस सुविधा- यूजर्स को स्ट्रक्चर्ड लर्निंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए क्रिएटर्स फ्री और पेड कोर्सेस पेश कर सकेंगे। वे वीडियो को ऐड-फ्री देख पाएंगे।
"Don't think small. Think big!" – Union Minister @AshwiniVaishnaw at #GoogleForIndia pic.twitter.com/ZEOphoveoj
— Digital India (@_DigitalIndia) December 19, 2022
मुफ्त में कंटेंट डब
पिचाई ने बताया कि अलाउड एक नया AI, ML प्रोडक्ट है। ये ओरिजिनल कंटेंट को बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के डब कर सकता है।
क्या है कंटेट डब- ये सुविधा खास तौर पर हेल्थ बेस्ड क्रिएटर्स और पार्टनर्स के लिए लाया जा रहा है। यूजर्स इससे वीडियो को एक अलग ऑडियो ट्रैक में टॉगल कर सकेंगे।
इंडिया फर्स्ट इनोवेशन एंड फीचर
अब सर्च रिजल्ट पेजेस फीचर भारत बाइलिंगुअल हो जाएगा। आने वाले दिनों में तमिल, तेलुगु, मराठी और बंगाली भाषाओं को भी ये फीचर सपोर्ट करेगा।
क्या है इंडिया फर्स्ट इनोवेशन एंड फीचर– ये एक वॉइस सर्च फीचर होगा जो उन लोगों को भी बेहतर ढंग से समझ पाएगा, जो हिंग्लिश बोलते हैं।
हैंडराइटिंग पढ़ेगा गूगल
गूगल ने हैंडराइटिंग को डिकोड करने वाली एक नई तकनीक का एलान किया है। ये टेक्नोलॉजी हैंडराइटिंग को स्कैन करेगी। साथ ही यूजर को बताएगी की आखिर क्या लिखा हुआ है।