---विज्ञापन---

मणिपुर में ताजा हिंसा में 3 लोगों की मौत, कुकी संगठनों ने 2 महीने बाद हाईवे से नाकाबंदी हटाई

Manipur Violence: मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के खोइजुमंतबी गांव में हुई ताजा हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि तीन ‘ग्राम स्वयंसेवक’ अस्थायी बंकर में क्षेत्र की रखवाली कर रहे थे, तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। वहीं, पांच अन्य लोग घायल हो गए। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 3, 2023 12:38
Share :
european parliament, manipur violence, narendra modi, european union, european union on manipur violence, motion on manipur violence

Manipur Violence: मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के खोइजुमंतबी गांव में हुई ताजा हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि तीन ‘ग्राम स्वयंसेवक’ अस्थायी बंकर में क्षेत्र की रखवाली कर रहे थे, तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। वहीं, पांच अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को हुई फायरिंग में कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

केंद्रीय गृह मंत्री की अपील के बाद हटाया अवरोध

इस बीच, यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट (यूपीएफ) और कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (केएनओ), दो प्रमुख कुकी संगठनों ने मणिपुर के कांगपोकपी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर अवरोध वापस ले लिया है।

एक संयुक्त बयान में दोनों कूकी संगठनों ने कहा कि राजमार्ग पर नाकाबंदी तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है। संगठनों ने कहा कि गृह मंत्री ने राज्य में शांति और सद्भाव बहाल करने के लिए गहरी चिंता दिखाई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘राकांपा महाराष्ट्र में भाजपा की बी टीम बनी’, एनसीपी में बगावत पर बोली एआईएमआईएम

हिंसा के बाद दोनों राजमार्ग को कुकियों ने किया था जाम

मणिपुर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग हैं- NH-2 (इम्फाल-दीमापुर) और NH-37 (इम्फाल-जिरीबाम)। मई में मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद से कुकी संगठनों ने एनएच-2 को जाम कर दिया था।

अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को पहाड़ी जिलों में आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के बाद पहली बार हिंसा भड़कने के बाद मणिपुर में जातीय झड़प शुरू हो गई।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 03, 2023 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें