TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

भिलोडा में नदी में डूबने से चार युवकों की मौत

ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद  भिलोडा तहशील के शिलाद्री गाव के पास नदी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई। यह सभी युवक बुधेली नदी में नहाने गए  थे। जहां यह सब पानी में डूब गए। जानकारी के मुताबिक सभी युवक शिलाद्री गांव के रहने वाले थे। मरने वालों की उम्र 15 से 20 साल […]

अहमदाबाद में डूबने से चार की मौत
ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद  भिलोडा तहशील के शिलाद्री गाव के पास नदी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई। यह सभी युवक बुधेली नदी में नहाने गए  थे। जहां यह सब पानी में डूब गए। जानकारी के मुताबिक सभी युवक शिलाद्री गांव के रहने वाले थे। मरने वालों की उम्र 15 से 20 साल है। सूचना मिलने पर तैराकों की टीम मोके पर पहुंची। बचाव दल ने चारों शवों को नदी से बाहर निकाला। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिलोडा कॉटेज अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान कर ली गई है। पारंभिक जांच में नहाने के दौरान डूबने से मौत होने की बात सामने आई है। परिनजों से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---