---विज्ञापन---

ममता बनर्जी की पार्टी का पूर्व विधायक हत्या के आरोप में गिरफ्तार, लोकसभा चुनाव से पहले TMC को बड़ा झटका

Former TMC MLA Arabul Islam Arrested: लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के पूर्व विधायक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 8, 2024 23:46
Share :
Former TMC MLA Arabul Islam Arrested
ममता बनर्जी की पार्टी का पूर्व विधायक हत्या के आरोप में गिरफ्तार

Former TMC MLA Arabul Islam Arrested: पश्चिम बंगाल में 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं तो वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता और दक्षिण 24 परगना में हिंसा के लिए चर्चित क्षेत्र भांगड़ के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को उत्तर काशीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह थाना इलाका कोलकाता पुलिस के अधीन है। हाल ही में भांगड़ के कई इलाके को कोलकाता पुलिस के अंतर्गत लाया गया है।

आईएसएफ नेता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में अराबुल इस्लाम को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्र के मुताबिक, उन्हें पूछताछ के लिए लालबाजार लाया गया था। पंचायत चुनाव से पहले मोइनुद्दीन नाम के आईएसएफ नेता की हत्या के आरोप में टीएमसी नेता अराबुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

बीजेपी ने टीएमसी पर बोला हमला

बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर टीएमसी पर हमलावर हो चुकी है। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि टीएमसी के लोग पश्चिम बंगाल में खून खराबा और हत्या के मामले में पहले से ही जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में अचानक क्यों भड़क उठी हिंसा? लगाना पड़ा कर्फ्यू, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

काफी चर्चित इलाका है भांगड़

बता दें कि भांगड़ काफी चर्चित इलाका है। इस क्षेत्र में आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी की अच्छी पकड़ हैं। पंचायत चुनाव में भांगड़ में आईएसएफ को 15 सीटें मिली थीं, जबकि टीएमसी को महज एक सीट से संतुष्ट होना पड़ा था। इस इलाके में पहले अराबुल इस्लाम की बादशाहत हुआ करती थी। हालांकि, पंचायत चुनाव के बाद उनके प्रभाव पर असर पड़ा है। भांगड़ की पोलेरहाट 2 ग्राम पंचायत पर आईएसएफ ने कब्जा जमा लिया, जो पहले टीएमसी के पास थी।

यह भी पढ़ें: ‘यह आपका पार्टी कार्यालय नहीं है…’, बीजेपी विधायकों पर क्यों आगबबूला हुईं ममता बनर्जी?

First published on: Feb 08, 2024 11:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें