TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Exclusive: 100 करोड़ वाले DSP ऋषिकांत शुक्ला का पहला बयान, हिस्ट्रीशीटर मनोहर शुक्ला और सपा पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के कानपुर में तैनात रहे डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला आय से अधिक संपत्ति के मामले में खूब चर्चा में रहे। शुक्ला पर 100 करोड रूपये की संपत्ति होने का आरोप है। अब शुक्ला ने पहली बार आरोपों पर बयान दिया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

कानपुर में डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

कानपुर के डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला पर 100 करोड़ से ज्यादा संपत्ति का आरोप लगा है। इससे वह चर्चा में आ गए हैं। दावा कि गया कि शुक्ला ने नाम कई बेनामी संपत्तियां हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में शासन ने शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। मामले में न्यूज24 ने सस्पेंड डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला से बात की। आरोप के बाद शुक्ला का यह पहला इंटरव्यू है। बातचीत में उन्होंने शिकायतकर्ता को गैंगटर बताया। इसके अलावा एक सपा विधायक पर गैंगस्टरों को शरण देने का आरोप भी लगाया।

ऋषि कांत ने बताया कि कानपुर के पॉश इलाके स्वरूप नगर के रेडियंश टाउन में अगर मेरे या मेरे मित्र के नाम पर कुछ निकल आए तो हर सजा भुगतने को तैयार हैं साथ ही हर जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘दीयों और मोबत्तियों पर पैसा क्यों खर्च करना?’, अखिलेश यादव ने क्रिसमस से की दिवाली की तुलना

---विज्ञापन---

ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि जिन अपराधियों के खिलाफ उन्होंने पूर्व में कार्यवाहियां की हैं। वह सभी संगठित होकर उनके खिलाफ साजिश रच कर शिकायतकर्ता मनोहर शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं। ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि उनके खिलाफ शिकायत करने वाला मनोहर शुक्ला हिस्ट्रीशीटर है। कहा कि मीडिया के माध्यम से लाइमलाइट में आने के लिए मनोहर शुक्ला ने की मेरी झूठी शिकायत की है। साथ ही ऋषिकांत ने अपने विभाग पर पूरा भरोसा होने की बात भी कही है।

सपा से क्या कनेक्शन?

ऋषिकांत शुक्ला ने आरोप लगाया कि हिस्ट्रीशीटर एक सपा विद्यायिका के लखनऊ आवास पर रहता है। सपा की एक विधायिका ने अपराधियों को अपने आवास पर छिपाया है। कहा कि अपराधियों के सिंडिकेट को सपा विधायिका का सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि अभी तक सपा ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में एनकाउंटर, गोली लगने के बाद पकड़ा गया एक बदमाश


Topics:

---विज्ञापन---