Jammu Kashmir Encounter: जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियो में दो जगह मुठभेड़ हुई है। यहां बिजबेहरा और अवंतीपोरा में सुरक्षाबुलों व आतंकियो में गोलीबारी हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक अवंतीपोरा में तीन आंतकी ढेर हुए हैं। दोनों जगह सर्च ऑपरेशन जारी है।
अभीपढ़ें– Statista Report: रोजगार देने के मामले में भारतीय रक्षा मंत्रालय दुनिया में सबसे आगे
जानकारी के मुताबिक मारे गए 3 आतंकियों में लश्कर के कमांडर मुख्तार भट भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार वह एफटी के साथ सुरक्षा बलों के शिविर पर फिदायीन हमले के लिए जा रहा था। पुलिस ने 1 एके-74 राइफल, 1 एके-56 राइफल और 1 पिस्टल बरामद की है।
अभीपढ़ें– कोयंबटूर: NIA ने 23 अक्टूबर को आईएस से जुड़े विस्फोट मामले में प्राथमिकी दर्ज की
इससे पहले सोमवार को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर (जुमागुंड क्षेत्र) में भी सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया था। आए दिन पाकिस्तान की ओर से आतंकी भारत की सीमा प्रवेश करने की कोशिश करते हैं या फिर यहां से इन्हें पैसा भेजा जाता है। इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से हथियारों और नशीले पर्दार्थौं की तस्करी पर रोक लगाने की पुलिस रोक रही है।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें