TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

33 करोड़ के मालिक, शाही शौक और लग्जरी लाइफस्टाइल; दुबई के राजकुमार का भारत दौरा आज

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा नेट वर्थ रखने वाले शेख हमदान अपने शाही शौक और लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं। उनकी गोल्डन मर्सिडीज के लोग दीवाने हैं।

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम 2 दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। दुबई के क्राउन प्रिंस को पीएम मोदी ने भारत आने का न्यौता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। आज और कल यानी 8-9 अप्रैल को वो भारत में रहेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से होगी। बता दें कि दुबई के क्राउन प्रिंस UAE के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के पद पर हैं। हालांकि राजनीति से ज्यादा वो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और शाही शौक के लिए मशहूर हैं।

क्राउन प्रिंस की नेट वर्थ

दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के बेटे शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम को 2008 में क्राउन प्रिंस बनाया गया था। 2024 में उन्हें दुबई का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया। बता दें कि दुबई के क्राउन प्रिंस पूरी दुनिया में अपने महंगे शौक के लिए जाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर यानी 33,500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे नवकार महामंत्र का जाप, 108 देशों के लोग होंगे शामिल

सोशल मीडिया पर पॉपुलर

दुबई के क्राउन प्रिंस को मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कहना भी गलत नहीं होगा। इंस्टाग्राम पर उनके 16 मिलियन यानी 160 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। शेख हमदान अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। एडवेंचर के शौकीन शेख हमदान अरबी में कविताएं भी लिखते हैं। लेखकों की दुनिया में वो 'फजा' के नाम से मशहूर हैं।

एडवेंचर के शौकीन

शेख हमदान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। वो घुड़सवारी में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें स्काईडाइविंग, स्कूबा डाइविंग और साइकलिंग का भी शौक है। 2014 में उन्होंने फ्रांस के वर्ल्ड इक्वेस्ट्रियन गेम्स में गोल्ड मेडर जीता था।

लग्जरी कारों और प्राइवेट जेट

शेख हमदान लक्जरी गाड़ियों के भी काफी शौकीन हैं। उनकी गोल्डन मर्सिडीज कार की एक झलक के लोग दीवाने हैं। इसके अलावा उनके पास फरारी, लैम्बॉर्गिनी, सुपरयॉट और प्राइवेट जेट भी मौजूद है। दुबई में उनके कई शाही महल और फार्महाउस हैं, जिनमें 1000 से ज्यादा घोड़े, 120 ऊंट और कई बड़ी बिल्लियां देखी जा सकती हैं। यह भी पढ़ें- एलियन एनिमीज एक्ट क्या? जो ट्रंप को देता है ‘सुप्रीम’ पावर, व्हाइट हाउस की जीत


Topics:

---विज्ञापन---