---विज्ञापन---

होटल में रखा साबुन-शैंपू भूलकर भी न करें इस्तेमाल, एक्सपर्ट ने चेताया

Traveling hotel: अक्सर जब हम किसी होटल में ठहरते हैं तो वहां की चीजों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। भले ही टॉयलेट में रखे साबुन-शैंपू, कंडीशनर ही क्यों न हो? आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इस्तेमाल क्यों न करें? होटल मालिक हर सुविधा के लिए पैसे वसूलते हैं। लेकिन यह खतरनाक हो […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 20, 2024 22:12
Share :
Traveling hotel Manager, shampoo, conditioner, body wash, Dont Use These
Traveling hotel Manager

Traveling hotel: अक्सर जब हम किसी होटल में ठहरते हैं तो वहां की चीजों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। भले ही टॉयलेट में रखे साबुन-शैंपू, कंडीशनर ही क्यों न हो? आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इस्तेमाल क्यों न करें? होटल मालिक हर सुविधा के लिए पैसे वसूलते हैं। लेकिन यह खतरनाक हो सकता है। यदि आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो करना बंद कर दें। क्योंकि असलियत बेहद चौंकाने वाली है।

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ेंManipur Viral Video Case: मणिपुर हिंसा पर आज भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई, जानें सोमवार को क्या-क्या हुआ?

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक होटल मैनेजर अपने टिक टॉक सोशल अकाउंट पर उन चीजों का खुलासा किया है, जिनका आपको अपने प्रवास के दौरान कभी भी उपयोग नहीं करना चाहिए। उसने वीडियो में दिखाकर बताया कि आपको होटलों में उपलब्ध कराए जाने वाले शैम्पू, कंडीशनर और बॉडी वॉश से क्यों बचना चाहिए। यह भी कहा कि मुझ पर भरोसा करें, वरना पछताएंगे।

सोचिए क्या हाल होगा?

मैनेजर ने कहा कि जब हम किसी होटल में ठहरते हैं तो सबसे कमरे में जांच करते हैं और अपने शॉवर में जाते हैं और आपको शैंपू की बोतलें दिखाई देती हैं। शैंपू की बोतल का ऊपरी हिस्सा खोलते हुए वह मैनेजर ने दिखाया कि उसमें हेयर कलर और ब्लीच रखा था। अगर भूलकर भी इसका इस्तेमाल कर लेंगे तो सोचिए क्या हाल होगा? मैनेजर ने सुझाया कि आपके पहले जिस शख्स ने उस कमरे में समय बिताया है, वह इन बोतलों में हेयर कलर, ब्लीच, कुछ भी डाल सकता है। इसलिए इनका कभी भी उपयोग न करें।

यह भी पढ़ें: कौन है वो, जिससे मिलने सिंध से बार-बार कराची जाती थी सीमा हैदर

साथ ले जाएंगे ये आइटम

होटल मैनेजर ने सुझाव दिया कि आप हमेशा अपना छोटा आकार का शैम्पू, कंडीशनर और बॉडी वॉश लाएं। यदि ले जाना भूल गए हैं तो होटल के डेस्क पर जाकर मांग कर सकते हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

(https://www.ebsta.com/)

First published on: Aug 01, 2023 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें