ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को पार्टी की ओर से फटकार लगाई गई है. सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी के लोकसभा में नेता अभिषेक बनर्जी ने अपने सांसदों की क्लास लगाई है. उन्होंने अपने सांसदों से कहा कि ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे पार्टी की छवि खराब हो. बुधवार को अभिषेक बनर्जी ने अपने सांसदों की बैठक बुलाई थी. अभिषेक बनर्जी ने सांसदों से बिना पार्टी नेतृत्व की मंजूरी के किसी भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात नहीं करने के लिए कहा है. बता दें, टीएमसी सांसद रचना बनर्जी ने अपनी पार्टी के लोकसभा नेतृत्व को सूचित किए बिना रेल मंत्री से मुलाकात का समय लिया था.
इसके अलावा बनर्जी ने सांसदों से ये भी कहा कि पार्टी की अनुमति के बिना दूसरी पार्टी के नेताओं की शादी या पार्टियों में शामिल नहीं होंना. बता दें, शरद पवार के जन्मदिन की पार्टी में सांसद सौगत रॉय गए थे. वहीं, सांसद महुआ मोइत्रा नवीन जिंदल की बेटी की शादी में गई थीं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : ‘जरा हिमाकत तो देखिए …’ TMC सांसद का VIDEO शेयर कर BJP नेता ने फिर गरमाया संसद में स्मोकिंग का मामला
---विज्ञापन---
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने सांसदों से कहा कि आप यहां टीएमसी के प्रतिनिधि के रूप में, अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में हैं, उसकी प्रतिष्ठा बनाए रखें.
इसी तरह जादवपुर से सांसद शाइनी घोष पर रेगुलर पार्टी में जाने का आरोप है तो कीर्ति आजाद पर लोकसभा में ई-सिगरेट पीने के आरोप लगे हैं. कीर्ति आजाद पर लोकसभा के भीतर ई-सिगरेट पीने का आरोप भाजपा नेता अमित मालवीय ने लगाया है. अमित मालवीय ने लोकसभा के भीतर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. हालांकि, वीडियो में ना सिगरेट, ना ही ई-सिगरेट दिख रही है, इसके अलावा उनके मुंह से भी धुआं निकलते नहीं दिख रहा. इसके बावजूद भी मालवीय ने कीर्ति आजाद पर संसद के भीतर स्मोकिंग का आरोप लगाया.
क्या बोले अमित मालवीय?
अमित मालवीय ने वीडियो के साथ एक्स पर लिखा है, 'जिस टीएमसी सांसद पर अनुराग ठाकुर ने संसद के अंदर स्मोकिंग करने का आरोप लगाया था, वो कोई और नहीं बल्कि कीर्ति आजाद हैं. उनके जैसे लोगों के लिए कानून और नियमों का कोई मतलब नहीं है. जरा इनकी हिमाकत तो देखिए, सदन में अंदर बैठे हुए ही अपने हाथ में ई-सिगरेट छुपा रहे हैं!'
यह भी पढ़ें : ममता के कौन से सांसद सदन में पीते दिखे ई-सिगरेट? TMC-BJP में हुआ हंगामा, सौगत राय ने दी सफाई
साथ ही उन्होंने कहा, 'स्मोकिंग करना कोई गैर-कानूनी नहीं, लेकिन संसद में करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को अपने सांसद के दुर्व्यवहार पर सफाई देना चाहिए.'
यह भी पढ़ें : संसद में ई सिगरेट पर मचा हंगा, जानिए E-cigarette क्या है और यह आम सिगरेट से कैसे अलग है
अनुराग ठाकुर ने भी लगाया था आरोप
पिछले गुरुवार को अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सदन में टीएमसी सांसदों के स्मोकिंग करने की शिकायत की थी. अनुराग ठाकुर ने कहा था, 'ई-सिगरेट पूरे देश में बैन हैं… फिर भी तृणमूल सांसद सदन में बैठकर स्मोकिंग कर रहे हैं.' इसके बाद लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा था कि हमें संसदीय परंपराओं और नियमों का पालन करना चाहिए. यदि मेरे सामने ऐसे मामले आते हैं, तो मैं कार्रवाई करूंगा.