---विज्ञापन---

E-Cigarettes से नफरत करवा देगी ये खबर, 32 साल की महिला के फेफड़े वेप पीने से खराब

E-Cigarettes News: 32 वर्षीय महिला के पार्टनर ने देखा कि उसके मुंह और नाक से काला पानी निकल रहा है। महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 लीटर काला-खूनी लिक्विड निकाला। महिला को घर भेज दिया गया है, लेकिन लंग्स फेल्योर का खतरा बना हुआ है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Sep 25, 2024 08:10
Share :
3 साल के अंदर ही महिला के फेफड़े वेप पीने से सड़ गए। फोटोः @6ixbuzztv
3 साल के अंदर ही महिला के फेफड़े वेप पीने से सड़ गए। फोटोः @6ixbuzztv

E-Cigarettes News: स्मोकिंग का एक ऐसा केस सामने आया है, जो ई-सिगरेट से आपको नफरत करवा देगी। अमेरिका में एक 32 साल की महिला हर हफ्ते वेपिंग पर 42 हजार रुपया खर्च करती थी। उसे वेपिंग की लत थी, लेकिन अब उसकी हालत खराब हो गई है। एक दिन महिला के पार्टनर ने देखा कि उसकी फीमेल पार्टनर के मुंह और नाक से काला पानी निकल रहा है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला के फेफड़े से 2 लीटर ‘वेप जूस’ निकाला है। जांच में पाया गया कि महिला के फेफड़े सड़ गए हैं और उसका ब्रेन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

32 वर्षीय जॉर्डन ब्रिएले ने 2021 से ई-सिगरेट पीना शुरू कर दिया था। डेली मेल से बातचीत में ब्रिएले ने कहा कि उसकी लत इतनी ज्यादा हो गई थी कि वह सोने के समय भी वेप पीती थी और नहाने के समय भी उसे ई-सिगरेट चाहिए होता था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः चुनावों से पहले अमेर‍िका में ताबड़तोड़ सजा-ए-मौत, इस हफ्ते इतने कैद‍ियों को दी जाएगी फांसी

दो साल बाद 2023 में चीजें खराब होनी शुरू हो गईं। ब्रिएले को लगा कि उसकी छाती में कुछ भारीपन है और उसकी खांसी बढ़ने लगी। ब्रिएले ने कहा कि शुरू में मुझे लगा कि सांस की समस्या है या ब्रोंन्काइटिस जैसा कुछ है, तो सांस की बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर काटती रही। उसने कहा कि मुझे खतरनाक वाली खांसी हो रही थी और मैं हफ्ते में दो से तीन बार मदद के लिए डॉक्टर के पास जाती थी। मैं बहुत कम बोलती थी या नहीं बोल पाती थी। डॉक्टर हर बार मुझे घर भेज देता। मुझे लगता कि जैसे किसी ने मेरी छाती पर 36 किलो का वजन रख दिया हो। अपनी पूरी जिंदगी में मैं इससे ज्यादा कभी बीमार नहीं थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बॉयफ्रेंड ने लड़की को मारा बालकनी में दफनाया, 16 साल बाद एक छेद ने खोल द‍िए राज

हालांकि मामला जल्द ही बदला। ब्रिएले के पार्टनर ने देखा कि उसके मुंह से और नाक से काला पानी निकल रहा है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ब्रिएले को डॉक्टरों ने मेडिकली कोमा में डाल दिया और उसके फेफड़ों से दो लीटर वेप जूस निकाला। डॉक्टरों ने पाया कि ब्रिएले के फेफड़े एकदम सड़ गए थे।

डॉक्टरों ने ब्रिएले को अस्पताल से घर भेज दिया है, लेकिन उसके फेफड़ों को लेकर रिस्क बना हुआ है। ब्रिएले ने कहा कि अस्पताल से आने के बाद उसने ई-सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाया है।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Sep 25, 2024 08:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें