TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

कुलदेवता मानकर जिसकी सालों से हो रही थी पूजा, अब निकला डायनासोर का अंडा

Madhya Pradesh News: विशेषज्ञों ने बताया है कि मध्य प्रदेश के धार जिले और उसके आसपास के 120 किलोमीटर के क्षेत्र में डायनासोर के 256 के करीब अंडे मिले हैं।

Dinosaur Egg Found in Madhya Pradesh: अंधविश्वास एक ऐसी बुराई है जिससे छुटकारा मिलता नहीं दिखता। कई बार तो अंधविश्वास में अंधे होकर लोग ऐसे-ऐसे काम कर जाते हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। आपने भी समय-समय पर ऐसी बातें सुनी होंगी जिसमें लोग अपनी धार्मिक मान्यताओं को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। कई मामलों में बाद में सच्चाई पता चल जाती है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से आया है। मध्य प्रदेश में लोग कुलदेवता मानकर जिस चीज की पूजा कर रहे थे, अब पता चला है कि वह डायनासोर का अंडा है। लोग मानते थे कि ये कुलदेवता उनके खेतों और मवेशियों को बचाएंगे। गोल आकार के डायनासोर के अंडे की लोग काकर भैरव के रूप में पूजा कर रहे थे। ये भी पढ़ें-Noida NCR में फ्लैट मालिकों और नए खरीददारों के लिए खुशखबरी, UP Cabinet Meeting में बड़ा फैसला एमपी के धार और उसके आसपास के जिलों में कई सालों से गांव के लोग स्टोन बॉल्स को कुलदेवता मानकर पूज रहे थे। अब वे डायनासोर के अंडे निकले हैं। सच्चाई सामने आई तो पहले तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ। लोग इसे जानकर हैरान रह गए। विशेषज्ञों ने क्या बताया लखनऊ स्थित बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के विशेषज्ञों ने इस बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि धार जिले और उसके आसपास के 120 किलोमीटर के क्षेत्र में डायनासोर के 256 के करीब अंडे मिले हैं। विशेषज्ञों की टीम को जब वहां गोल वस्तु मिलने की बात का पता चला था तो उन्होंने इसकी जांच शुरू की थी। विशेषज्ञ अब इस गोल आकार की वस्तु के बारे में लोगों को बता रहे हैं। लुप्त हो चुका है डायनासोर डायनासोर के ये अंडे लोगों को धार और आसपास के इलाकों में खुदाई के दौरान मिले थे। सच्चाई पता चलने के बाद भी कई लोग अभी भी पूजा करना जारी रखने की बात कह रहे हैं। बता दें कि डायनासोर इस धरती से लुप्त हो चुका है। 6 करोड़ साल से भी ज्यादा समय पहले वे धरती पर पाए जाते थे। तब इंसानों की उत्पत्ति भी नहीं हुई थी। ये भी पढ़ें-फ्रांस के एक द्वीप पर वैज्ञानिकों को मिला बहुत ही दुर्लभ जीव! चौंकाने वाला दावा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.