जनवरी-अप्रैल 2025 के दौरान घरेलू एयरलाइनों की ओर से 575.13 लाख यात्रियों ने सफर किया। यह पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 523.46 लाख के मुकाबले 9.87 प्रतिशत अधिक है। इसमें 8.45 प्रतिशत की मासिक बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह जानकारी डीजीसीए ने अपनी मासिक रिपोर्ट में दी है। अप्रैल में भारतीय एयरलाइन्स ने घरेलू यात्री यातायात में 8.45% की वृद्धि देखी, जिसमें 143.6 लाख यात्री थे, जो बढ़ती मांग के कारण हुआ। इंडिगो 64.1% शेयर के साथ बाजार में सबसे आगे रही, उसके बाद एयर इंडिया समूह 27.2% शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहा। एयरलाइन्स में, इंडिगो ने प्रमुख मेट्रो हवाई अड्डों पर 80.8% के साथ सबसे अधिक ऑन-टाइम प्रदर्शन (OTP) भी हासिल किया।
घरेलू मार्गों पर कितने यात्रियों ने भरी उड़ान
हवाई यातायात की बढ़ती मांग के बीच अप्रैल में घरेलू मार्गों पर 143.6 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी। जो एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 8.45 प्रतिशत अधिक है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, घरेलू बाजार हिस्सेदारी के मामले में इंडिगो 64.1% के साथ टॉप पर है, इसके बाद एयर इंडिया समूह (27.2%), अकासा एयर (5%) और स्पाइसजेट (2.6%) का स्थान है।
डीजीसीए ने मासिक रिपोर्ट में दी जानकारी
डीजीसीए ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि जनवरी-अप्रैल 2025 के दौरान घरेलू एयरलाइनों की ओर से 575.13 लाख यात्रियों को सफर करवाया गया। यह पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 523.46 लाख के मुकाबले 9.87 प्रतिशत अधिक है। इसमें 8.45 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 143.16 लाख रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह संख्या 132 लाख थी। इंडिगो का ओटीपी क्रमशः 80.8 प्रतिशत रहा, जबकि अकासा एयर और एयर इंडिया समूह का ओटीपी 77.5 प्रतिशत और 72.4 प्रतिशत रहा। आंकड़ों के अनुसार, स्पाइसजेट का ओटीपी सबसे कम 60 प्रतिशत था। ओटीपी का मतलब विमानों के समय संचालन से है।
बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के 4 मेट्रो एयरपोर्ट के लिए निर्धारित घरेलू एयरलाइनों के ऑन टाइम परफॉर्मेंस (ओटीपी) के मामले में इंडिगो का ओटीपी 80.8 प्रतिशत रहा। जबकि अकासा एयर और एयर इंडिया ग्रुप का ओटीपी क्रमशः 77.5 प्रतिशत और 72.4 प्रतिशत रहा। आंकड़ों के अनुसार स्पाइसजेट का ओटीपी सबसे कम 60 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा