Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: DGCA का एअर इंडिया पर बड़ा एक्शन, 3 अफसरों को दिया हटाने का आदेश

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद DGCA ने बड़ा एक्शन लेते हुए एअर इंडिया के 3 अफसरों को हटाने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि DGCA (Directorate General of Civil Aviation) प्लेन क्रैश हादसे की जांच की है।

एअर इंडिया के 3 अफसरों पर एक्शन
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद DGCA ने बड़ा एक्शन लेते हुए एअर इंडिया के 3 अफसरों को हटाने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि DGCA (Directorate General of Civil Aviation) प्लेन क्रैश हादसे की जांच की है। इस जांच में एअर इंडिया के 3 अफसरों की लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद यह एक्शन लिया है। सूत्रों से पता चला है कि आने वाले एअर इंडिया के अन्य अफसरों पर एक्शन लिया जाएगा। कई अफसर DGCA के रडार पर है।

10 दिनों के अंदर जमा करनी की होगी रिपोर्ट

DGCA अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे की जांच कर रही है। घटना के करीब 8 दिन बाद DGCA ने एक्शन लिया है। DGCA के मुताबिक, एअर इंडिया ने के डिवीजनल उपाध्यक्ष चूरा सिंह, मुख्य प्रबंधक क्रू शेडयूलिंग पिंकी मित्तल और पायल अरोड़ा (क्रू शेडयूलिंग) पर एक्शन लिया गया है। DGCA ने अपने आदेश में कहा कि एअर इंडिया को लापरवाह तीनों अधिकारियों पर इंटरनल एक्शन लेने के बाद इसकी रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर जमा करनी की होगी। फिलहाल इन तीनों अधिकारियों को उनके काम से हटा दिया जाए।

भविष्य में होगा कड़ा एक्शन

DGCA ने आगे कहा कि भविष्य में किसी जांच या ऑडिट में एअर इंडिया के अफसरों की गलती पाई जाती है। या फिर नियमों का उल्लंघन किया गया तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा। साथ ही जुर्माने के साथ लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा। इसके अलावा एअरलाइन को रद्द भी किया जा सकता है।

12 जून को हुआ था अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसा

12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट के लंदन के लिए एअर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ हुई थी। ठीक 2 मिनट बाद तकनीकी खराबी के चलते प्लेन क्रैश हो गया। इसके बाद 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। हादसे में सिर्फ एक यात्री की जान बच पाई थी। वहीं जिस बिल्डिंग में प्लेन क्रैश हुआ तो वहां भी करीब 35 लोगों की जान चली गई थीं। इस हादसे में प्लेन में सवार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई थी।


Topics:

---विज्ञापन---