India-UAE Joint Military Exercise Desert Cyclone : भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन' की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह अभ्यास राजस्थान में दो जनवरी से शुरू होगा और 15 जनवरी तक चलेगा। इसे काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं शहरी ऑपरेशंस में क्षमताएं बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के सबसे बेहतर तरीके साझा करेंगे और सीखेंगे।
दोनों देशों के संबंध मित्रतापूर्ण हैं और दोनों सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक संबंध साझा करते हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार रक्षा उपकरणों का प्रोडक्शन व डेवलपमेंट, सैन्य बलों का संयुक्त अभ्यास, नौसेना अभ्यास, रणनीति व सिद्धांतों पर जानकारी साझा करना और इंटरमीडिएट जेट ट्रेनर में तकनीकी सहयोग डिफेंस की फील्ड में द्विपक्षीय सहयोग के संभावित क्षेत्र होते हैं।
बता दें कि बीते कुछ वर्षों में भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग खासा मजबूत हुआ है। रेग्युलर एक्सचेंज प्रोग्राम के अलावा डिफेंस ट्रेनिंग और डिफेंस इन्वेंटरी की सप्लाई के मामले में दोनों देशों के संबंध काफी बेहतर हुए हैं।
1972 में शुरू हुए थे राजनयिक संबंध
दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक संबंधों की शुरुआत साल 1972 में हुई थी। यूएई ने 1972 में दिल्ली में अपना दूतावास शुरू किया था। वहीं, भारत ने अबूधाबी में साल 1973 में अपना दूतावास खोला था। द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध भी बीते दिनों में काफी मजबूत हुए हैं। इसे देखते हुए इस अभ्यास को काफी अहम माना जा रहा है।