TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कितना अहम है भारत और यूएई का संयुक्त सैन्य अभ्यास Desert Cyclone? 2 जनवरी से राजस्थान में होगी शुरुआत

India-UAE Joint Military Exercise Desert Cyclone : भारत और यूएई की सेनाएं दो दिसंबर से राजस्थान में संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत करेंगी। इसे डेजर्ट साइक्लोन नाम दिया गया है।

India-UAE Joint Military Exercise Desert Cyclone : भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन' की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह अभ्यास राजस्थान में दो जनवरी से शुरू होगा और 15 जनवरी तक चलेगा। इसे काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं शहरी ऑपरेशंस में क्षमताएं बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के सबसे बेहतर तरीके साझा करेंगे और सीखेंगे। दोनों देशों के संबंध मित्रतापूर्ण हैं और दोनों सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक संबंध साझा करते हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार रक्षा उपकरणों का प्रोडक्शन व डेवलपमेंट, सैन्य बलों का संयुक्त अभ्यास, नौसेना अभ्यास, रणनीति व सिद्धांतों पर जानकारी साझा करना और इंटरमीडिएट जेट ट्रेनर में तकनीकी सहयोग डिफेंस की फील्ड में द्विपक्षीय सहयोग के संभावित क्षेत्र होते हैं। बता दें कि बीते कुछ वर्षों में भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग खासा मजबूत हुआ है। रेग्युलर एक्सचेंज प्रोग्राम के अलावा डिफेंस ट्रेनिंग और डिफेंस इन्वेंटरी की सप्लाई के मामले में दोनों देशों के संबंध काफी बेहतर हुए हैं।

1972 में शुरू हुए थे राजनयिक संबंध

दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक संबंधों की शुरुआत साल 1972 में हुई थी। यूएई ने 1972 में दिल्ली में अपना दूतावास शुरू किया था। वहीं, भारत ने अबूधाबी में साल 1973 में अपना दूतावास खोला था। द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध भी बीते दिनों में काफी मजबूत हुए हैं। इसे देखते हुए इस अभ्यास को काफी अहम माना जा रहा है।

2008 में हुआ पहला संयुक्त अभ्यास

भारत और यूएई के बीच पहला संयुक्त एयर फोर्स अभ्यास सितंबर 2008 में अबूधाबी के अल-धफरा बेस पर आयोजित हुआ था। इसके साथ ही अबूधाबी में होने वाली द्विवर्षीय इंटरनेशनल डिफेंस एग्जीबिशन (IDEX) में भारत हिस्सा लेता आ रहा है। राजस्थान में होने वाले आगामी अभ्यास को भारतीय सेना ने दोनों ही देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया है। दोनों देशों की नौसेनाएं भी नियमित तौर पर गतिविधियों में शामिल रही हैं। ये भी पढ़ें: विवेक रामास्वामी क्यों कह रहे हैं FBI को बंद कर देने की वकालत? ये भी पढ़ें: इजराइल और हमास की जंग में गाजा के कितने घर हो गए तबाह? ये भी पढ़ें: आतंकियों के बारे में जानकारी देने वालों को मिलेगा लाखों का इनाम


Topics:

---विज्ञापन---