TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

दिल्ली-एनसीआर को कब मिलेगी ठंड से राहत? उत्तर भारत में मौसम रहेगा ड्राई, जानें IMD का ताजा अपडेट

Today Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा में ठंड जारी रहेगी। यहां सुबह और शाम कोहरा पड़ेगा।

दिल्ली-NCR में मौसम साफ रहेगा
Today Weather Update: दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा। यहां दिन में सूरज और बादल लुकाछिपी करेंगे। वहीं, मंगलवार सुबह नोएडा के अलग-अलग इलाकों में कोहरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल एनसीआर में ठंड जारी रहेगी। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में पिछले दिनों जमकर बर्फबारी हुई है। जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बनी हुई है। उधर, उत्तर- पश्चिमी और आसपास के मध्य और पूर्वी भारत में अगले चार दिन मौसम ड्राई रहेगा। यहां लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं।

एनसीआर में 9 डिग्री तक जाएगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिनभर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, दिन में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसान बने हुए हैं। सुबह ग्रेटर नोएडा और नोएडा के कुछ इलाकों में कोहरा था। वहीं, दिल्ली में मौसम साफ बना हुआ है, जो दिन में भी ऐसा ही रहेगा। कुछ इलाकों में बादल आते-जाते रहेंगे। 7 और 8 फरवरी को एनसीआर में ठंड बनी रहेगी। यहां अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश या बौछारें हो सकती है।

येलो अलर्ट जारी किया है

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार येलो अलर्ट का मतलब है कि फिलहाल लोगों को यहां ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। यहां बीच-बीच में हल्की बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है। चूंकि पहाड़ों में बर्फबारी हुई है तो उसका असर दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें: कोहरा पड़ेगा या चलेगी ठंडी हवाएं? मौसम विभाग कैसे करता है भविष्यवाणी, जान लें प्रोसेस

पहाड़ों पर मौसम हुआ सुहाना

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते में इन राज्यों में रुक-रुककर बर्फबारी होगी। बता दें बर्फबारी के बाद इन राज्यों में सैलानियों की संख्या बढ़ गई है। यहां मौसम सुहाना बना हुआ है। अचानक इन राज्यों में पर्यटकों की गाड़ियों की संख्या बढ़ने पर ट्रैफिक विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मुख्य मार्गों से नियमित बर्फ को हटाया जा रहा है। कुछ जगहों पर वाहनों को रोक-रोककर आगे भेजा जा रहा है। व्यस्त समय में सिटी के बीच की मुख्य सड़कें सैलिनयों की भीड़ के चलते बंद की जाती है। उत्तर भारत के राज्यों में जानें मौमस का हाल मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा में ठंड जारी रहेगी। यहां सुबह और शाम को कोहरा पड़ेगा। अगले कुछ दिन यहां हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। दरअसल, पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड है। अगले कुछ दिन पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की आशंका बनी हुई है। जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। झारखंड, बंगाल, पंजाब के चंडीगढ़, हरियाणा के रोहतक और बंगाल में सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल सकती हैं।

ये भी पढ़ें: पहले हुई थी प्रोस्टेट सर्जरी, अब कैंसर से पीड़ित हुए किंग चार्ल्स-III

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: 6 फरवरी को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें आज का राशिफल और उपाय

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.