---विज्ञापन---

Delhi Police को क्यों आई ‘गंजी चुड़ैल’ की याद? पोस्टर जारी कर कहा- ये काम करो वरना…

Delhi Police Ganji Chudail Poster: दिल्ली पुलिस अपने अनोखे सोशल मीडिया कैंपेन के लिए मशहूर है। लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस अक्सर नई तरकीबें निकाल लेती है। इसी कड़ी में अब पुलिस ने गंजी चुड़ैल को अपना हथियार बनाया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 1, 2024 16:02
Share :
Ganji Chudail & Delhi Police logo

Delhi Police Ganji Chudail Meme: स्विगी, नेटफ्लिक्स और स्त्री 2 के बाद दिल्ली पुलिस ने भी गंजी चुड़ैल का पोस्टर जारी किया है। जी हां, लोगों को ट्रैफिक नियम समझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला है। अब आलम यह है कि दिल्ली पुलिस का पोस्टर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। हर कोई इस पोस्टर की तारीफ कर रहा है, वहीं कमेंट सेंक्शन में भी यूजर्स के रिप्लाई की बाढ़ आ गई है।

दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल

गंजी चुड़ैल से आप सभी वाकिफ होंगे। मजेदार कहानी नामक यूट्यूब चैनल से मशहूर हुई गंजी चुड़ैल अब दिल्ली पुलिस का हथियार बन गई है। अपने सोशल मीडिया कैंपेन में दिल्ली पुलिस ने गंजी चुड़ैल को हेलमेट पहना दिया है। वहीं पोस्टर पर लिखा है कि सबको हेलमेट पहनाते हैं दिल्ली पुलिस वाले। यह पोस्ट शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा गंजी चुड़ैल: मुझसे नहीं चोट से डरो, हेलमेट पहनो।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Mount Everest: आख‍िर क्‍यों लगातार बढ़ रही है दुन‍िया की सबसे ऊंची चोटी?

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

दिल्ली पुलिस ने इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस मीम पर कई यूजर्स मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि गंजी चुड़ैल अब हेलमेट में। दूसरे यूजर ने कमेंट किया गंजी चुड़ैल अब गंजी नहीं रही। तीसरे यूजर ने लिखा गंजी चुड़ैल अब दिल्ली पुलिस का नया चेहरा है। एक अन्य यूजर ने दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस।

---विज्ञापन---

गंजी चुड़ैल की कहानी

गंजी चुड़ैल का किरदार मजेदार कहानी नामक यूट्यूब चैनल से मशहूर हुआ है। यह एक कार्टून का किरदार है। इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है। हेमा के बाल बेहद खूबसूरत थे। मगर हेमा के गांव में 2 नए कपल रहने आते हैं, जिनका नाम मालिनी और गणेश है। मालिनी के बाल हेमा से ज्यादा सुंदर थे। हेमा को मालिनी से जलन होने लगी और उसने अपने पति बिरजू से दिल की बात कह डाली। पत्नी के प्यार में आकर बिरजू मालिनी के घर में घुस गया और मालिनी को सोता देखकर उसके बाल काट दिए। मालिनी गंजी हो गई। मालिनी इस सदमे को बर्दाश्त न कर सकी और उसने अपनी जान दे दी। यहीं से गंजी चुड़ैल का जन्म हुआ।

यह भी पढ़ें- जंगल के शेर अक्सर भिड़ जाते हैं… सोनीपत में कांग्रेस नेताओं के टकराव पर राहुल गांधी का बड़ा बयान

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 01, 2024 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें