---विज्ञापन---

गाजियाबाद से देहरादून-लुधियाना के लिए उड़ेंगे चार्टर प्लेन, अब छोटे रूट पर भी लें हवाई सफर का मजा, यहां जानें किराया

Dehradun to Ghaziabad to Ludhiana Flight Cheapest Price: अब छोटे सफर में भी ले सकेंगे हवाई सफर का मजा…। जी हां, जल्द ही गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से देहरादून और गाजियाबाद से लुधियाना के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है। किराया भी बेहद कम है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस रूट के बाद भटिंडा के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 4, 2023 13:03
Share :
Dehradun to Ghaziabad to Ludhiana Flight Cheapest Price, Big Charters Limited, Cheapest Flight, Dehradun to Ghaziabad Flight Price, Ghaziabad to Ludhiana Flight Price

Dehradun to Ghaziabad to Ludhiana Flight Cheapest Price: अब छोटे सफर में भी ले सकेंगे हवाई सफर का मजा…। जी हां, जल्द ही गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से देहरादून और गाजियाबाद से लुधियाना के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है। किराया भी बेहद कम है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस रूट के बाद भटिंडा के लिए भी फ्लाइट चालू होगी। बता दें कि गाजियाबाद से देहरादून 227 किमी और गाजियाबाद से लुधियाना 339 किमी की दूरी पर है।

इस रूट पर होगी शुरुआत

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हवाई कंपनी बिग चारटर्स लिमिटेड इस सेवा की शुरुआत कर रही है। बताया गया है कि कंपनी की ओर से 19 सीटर प्लेन की शुरुआत की जा रही है। रिपोर्ट में कंपनी की ओर से बताया गया है कि फ्लाइट देहरादून से लुधियान के लिए वाया गाजियाबाद होकर चलेगी। देहरादून से 50 मिनट का सफर तय करने के बाद फ्लाइट गाजियाबाद पहुंचेगी। इसके बाद गाजियाबाद से लुधियाना के लिए उड़ान भरेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः IndiGo की फ्लाइट में बैठे थे ISRO चीफ एस सोमनाथ, अटेंडेंट ने ऐसे किया स्वागत; देखें वीडियो

ये है किराया

कंपनी की ओर से बताया गया है कि गाजियाबाद से लुधियाना के लिए फ्लाइट का किराया करीब 2000 रुपये है। वहीं गाजियाबाद से देहरादून के लिए ये किराया 2500 रुपये है। बता दें कि करीब 5 साल पहले भी गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उत्तराखंड के पिथौरागढ़, पश्चिम बंगाल के हुबली और कर्नाटक के कालबुर्गी के लिए हहवाई सेवा शुरू की गई थी। लेकिन फिलहाल ये सेवा काफी दिनों से बंद है।

---विज्ञापन---

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 04, 2023 11:58 AM
संबंधित खबरें