नई दिल्ली: भारत के रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा हम साइबर कानूनों में पूरी तरह से बदलाव ला रहे हैं। बहुत जल्द ऐसा होगा। इसके अलावा हम एक नया दूरसंचार विधेयक भी पेश करेंगे।
मीडिया को दिए बयान में केंद्रीय मंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा मैं न्यायिक समुदाय से हमारी न्यायिक प्रणाली के दिन-प्रतिदिन के कामकाज के अपने अनुभव के आधार पर सुझाव देने का अनुरोध करता हूं। हम साइबर कानूनों में पूरी तरह से बदलाव ला रहे हैं और बहुत जल्द हम एक नया दूरसंचार विधेयक भी पेश करेंगे।
अभीपढ़ें– उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को भेजा लीगल नोटिस
केंद्रीय मंत्री ने कहा हम डेटा संरक्षण विधेयक का एक नया संस्करण भी लेकर आएंगे। एक डिजिटल इंडिया अधिनियम पर भी काम किया जा रहा है। "हम ऑनलाइन दुनिया को वहां प्रकाशित होने के लिए और अधिक जवाबदेह बना रहे हैं।" इससे पहले आज दिन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वांचल के पहले लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग से आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इससे पूर्वांचल के किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों, आयात निर्यात करने वालों को सुविधा मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लॉजिस्टिक पार्क के शुरू होने से जिले के अलावा पूर्वांचल के वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, बलिया समेत तमाम जिले के व्यापारियों और उत्पादकों को राहत मिलेगी। कॉलीन, पॉटरी व पीतल उद्योग, हैंडीक्रॉफ्ट के अलावा अनाज व खाद्य वस्तुओं को अंतरराष्ट्रीय मार्केट मिलेगा। निर्यातकों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें