TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

तमिलनाडू में बीआर अंबेडकर के पोस्टर पर विवाद, भगवा कपड़े व माथे पर टीका लगाए दिखे बाबा साहेब

कुंबकोणम: तमिलनाडू में संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर के पोस्टर पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर यहां कुंबकोणम व आसपास उनके पोस्टर लगाए गए। लेकिन इन पोस्टरों में बाबा साहेब को भगवा कपड़े में दिखाया गया है। इतना ही नहीं उनके माथे पर टीका भी लगा है। Delhi Civic Result: […]

बाबा साहेब के लगाए गए पोस्टर
कुंबकोणम: तमिलनाडू में संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर के पोस्टर पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर यहां कुंबकोणम व आसपास उनके पोस्टर लगाए गए। लेकिन इन पोस्टरों में बाबा साहेब को भगवा कपड़े में दिखाया गया है। इतना ही नहीं उनके माथे पर टीका भी लगा है। Delhi Civic Result: दिल्ली भाजपा चीफ आदेश गुप्ता बोले- जनता अरविंद केजरीवाल के विश्वासघात का बदला लेगी बताया जा रहा है कि यह पोस्टर हिंदू मक्कल काची की ओर से लगाया गए हैं। वहीं, विवाद होने पर हिंदू मक्कल काची के संस्थापक अर्जुन संपत ने कहा कि बाबा साहेब एक राष्ट्रीय नेता हैं। यह जागरूकता फैलाने के मकसद से किया गया है। वहीं, विदुथलाई चिरुथिगल काची के नेता और सांसद तोलकाप्पियन थिरुमावलवन ने इस पोस्टर को ट्वीट कर कहा- 'अंबेडकर का भगवाकरण कर दिया गया, जिन्होंने विष्णु या ब्रह्मा की पूजा करने से इनकार कर दिया था। ऐसे धार्मिक कट्टरपंथी जिन्होंने अंबेडकर को भगवा शर्ट और माथे पर पवित्र विभूति के साथ चित्रित किया है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।' Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का आज 91वां दिन, राहुल गांधी ने राजस्थान के सांगोद गांव से शुरू की यात्रा बता दें हर साल 6 दिसंबर को बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बाबा साहेब अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को नई दिल्ली में हुआ था। और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---