नई दिल्ली: तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठियां चली। घटना सोमवार को तेलंगाना के जनगांव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा के दौरान हुई। इस दौरान जब दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया और पथराव भी किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भाजपा के साथ-साथ टीआरएस के कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। भाजपा ने आरोप लगाया है कि जनगांव के टीआरएस नेताओं ने भाजपा नेताओं पर लाठियों से हमला किया और उन पर पथराव किया गया।उधर, पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला किया। पुलिस ने तत्काल स्थिति को काबू में कर लिया। पुलिस ने कहा है कि अगर शिकायत मिली तो मामला दर्ज किया जाएगा।
#WATCH | Telangana: Clash b/w BJP & TRS workers during state BJP chief Bandi Sanjay Kumar's Praja Sangrama Yatra, in Jangaon. Injuries reported
Police say, "Both parties attacked each other.Police brought situation under control. If we receive complaint, case will be registered" pic.twitter.com/XB7lSfdoA7
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 15, 2022
पुलिस ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को हटाया
जनगांव पुलिस के अनुसार, बंदी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा के दौरान जंगगांव में दोनों पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अलग किया और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया।
‘पत्थरों के हमले के बावजूद जारी रखें पदयात्रा’
भाजपा तेलंगाना ने अपने ट्विटर पर कहा कि बंदी संजय पिछले 13 दिनों से प्रजा संग्राम यात्रा निकाल रहे हैं, उन पर और कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया गया। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से अपील करती है कि हमले के बावजूद वे पदयात्रा जारी रखें। पार्टी की ओर से ये भी कहा गया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने टीआरएस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यात्रा में बाधा डाली गई तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। जनता जवाब देगी।
बता दें कि हाल ही में तेलंगाना भाजपा की ओर से ये दावा किया गया है कि राज्य में उसे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। पार्टी की ओर से दावा किया गया कि राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव राज्य के लोगों की मदद से टीआरएस सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा।