---विज्ञापन---

CISF में अपनी पसंद के अनुसार मिलेगी पोस्टिंग, HR पॉलिसी में पहली बार हुआ बड़ा बदलाव 

CISF HR Policy:  सीआईएसएफ अधिकारियों के अनुसार विवाहित कपल को एक जगह पोस्टिंग दी जाएगी। पोस्टिंग देने में सिंगल मदर को प्राथमिकता दी जाएगी।

Reported By : Pawan Mishra | Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 23, 2024 20:41
Share :
एचआर पॉलिसी की जानकारी देते सीआईएसएफ अधिकारी

CISF HR Policy:  देश की टॉप सिक्योरिटी एजेंसी में शामिल है CISF, जो देश की संसद से लेकर एयरपोर्ट और औद्योगिक संपत्तियों को सुरक्षा प्रदान करती है। फोर्स के लिए CISF नई HR पॉलिसी लेकर आई है, जिसमें पोस्टिंग से लेकर महिला बल कर्मियों के लिए कई बातों का ध्यान रखा गया है। CISF के इतिहास में पहली बार पसंद-आधारित पोस्टिंग शुरू की जा रही है।

सीआईएसएफ ने किए ये नए बदलाव 

सीआईएसएफ अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक बलकर्मी को अपनी 10 पसंदीदा पोस्टिंग स्थानों को चुनने का मौका मिलेगा। इससे वह अपने परिजनों के बीच बेहतर तालमेल बना सकेगा। इससे उसके निजी जीवन और ड्यूटी में पहले से बेहतर तालमेल बनाने में मदद मिल सकेगी। इसके अलावा जिन बल कर्मियों के  सेवानिवृत्त होने के 2 साल बचे हैं उन्हें उनके बताए 3 विकल्पों में से एक पोस्टिंग दी जाएगी।

विवाहित कपल को एक जगह दी जाएगी पोस्टिंग 

सीआईएसएफ अधिकारियों के अनुसार पोस्टिंग आदेश जारी करते समय रिक्तियों के आवंटन में बलकर्मियों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। इससे उन्हें अपने बच्चों की शादी, रिटायर होने के बाद के अपने जरूरी कामों को निपटाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा ऐसी महिला बलकर्मी जो सिंगल मदर हैें या उनका पूरा परिवार उन पर आश्रित है को शुरुआती 6 साल में गैर-च्वाइस पोस्टिंग के बाद उनकी पसंदीदा पोस्टिंग दी जाएगी। विवाहित कपल को एक ही जगह पर पोस्टिंग दी जाएगी। पोस्टिंग आदेश जारी करने के लिए निश्चित समय सीमा और कार्यक्रम- सेवानिवृत्त लोगों के लिए पोस्टिंग आदेश 31 दिसंबर तक जारी किए जाएंगे

ये भी पढ़ें: गोवा जा रही Vande Bharat रास्ते में भटकी, कल्याण से वापस लाने में लगे 90 मिनट

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Reported By

Pawan Mishra

First published on: Dec 23, 2024 08:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें