Kerala Accident Video: केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी के काफिले के वाहन से टकराने के बाद एक एंबुलेंस पलट गई। इस घटना में एंबुलेंस में सवार मरीज समेत तीन लोग घायल हो गए। इस प्रकरण में एंबुलेंस और पुलिस वाहन के ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी सुरक्षित रहे।
देखिए VIDEO...
मंत्री के चलते रोका गया था यातायात
यह घटना कोल्लम जिले के कोट्टाराक्कारा की है। शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी का काफिला पुलमन जंक्शन से गुजर रहा था। मंत्री के काफिले को गुजरने के लिए कुछ देर के लिए यातायात रोका गया। मंत्री का काफिला आगे बढ़ रहा था, तभी रास्ते में एक एंबुलेंस आ गई। पुलिस जीप से एंबुलेंस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस सड़क पर पलट गई। हादसे के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस लगातार आगे बढ़ती जा रही है। मंत्री के काफिले की गाड़ी भी चलती रहती है और एंबुलेंस से टकरा जाती है।
काफिले की गाड़ी ने बाइक को भी मारी टक्कर
दुर्घटना में शामिल मंत्री के काफिले का वाहन कुछ दूरी पर खड़ी एक बाइक को टक्कर मारकर रुक गया। हालांकि, तब तक गाड़ी की स्पीड कम हो चुकी थी। बाइक पर दो लोग सवार थे। उन्हें भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद मंत्री कथित तौर पर वाहन से बाहर निकल गए। हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार वह घायलों की स्थिति के बारे में पूछताछ करने के बाद मौके से चले गए।
यह भी पढ़ें:Rafales: पहली बार 4500 मील उड़ान भरकर फ्रांस पहुंचे 4 राफेल, बैस्टिल डे परेड में दिखाएंगे करतब, देखें VIDEO