Cancelled Train List: भारतीय रेलवे ने सर्दियां शुरू होते ही कैंसिल और डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. वैसे तो हर साल बढ़ते कोहरे के चलते ट्रेनें रद् की जाती है, लेकिन इस बार अभी अपग्रेडेशन के कामों के लिए कैंसिल या डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट आई है. शालीमार स्टेशन यार्ड में 21 नवंबर तक ट्रैक अपग्रेड का काम होने के कारण इस रूट की ट्रेनें कैंसिल की गई है. इसका असर कई लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ा है. इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. देखें कैंसिल और ड्रायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
यह 10 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखें लिस्ट
- 13 से 21 नवंबर तक मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18030)
- 15 नवंबर को शालीमार - भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22830)
- 18 नवंबर को भुज - शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22829)
- 10 और 17 नवंबर को गोरखपुर - शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15022)
- 18 नवंबर को शालीमार - गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15021)
- 12 से 19 नवंबर तक मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18029)
- 12, 13 और 19 नवंबर को शालीमार - मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस समरसता एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12152)
- 16 नवंबर को शालीमार - उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20972) कैंसिल रहेगी.
इन 6 ट्रेनों के रूट होंगे डायवर्ट, लिस्ट देख लें
- 15 और 22 नवंबर को शालीमार - बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18049) सांतरागाछी से बदामपहाड़ तक चलेगी
- 16 और 23 नवंबर को मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18050) सांतरागाछी तक चलेगी.
- 18 नवंबर को मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12101) सांतरागाछी तक चलेगी.
- 20 नवंबर को शालीमार - मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12102) सांतरागाछी से चलेगी.
- 19 नवंबर को पोरबंदर - शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12905) सांतरागाछी तक जाएगी.
- 21 नवंबर को शालीमार - पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12906) सांतरागाछी से चलेगी.
घर से निकलने से पहले ट्रेनों का स्टेट्स जरूर देखें
भारतीय रेलवे की एडवाइजरी के मुताबिक, उपरोक्त नंबर की ट्रेनों पर सफर से पहले इनका ऑनलाइन स्टेट्स जरूर चेक करें. गौरतलब है कि अलग-अलग रूट पर तकनीकी कार्य के चलते ट्रेनों के कैंसिल और रूट डायवर्जन का सिलसिला चलता रहता है. आने वाले दिनों में बढ़ते कोहरे के मद्देनजर हर साल की तरह इस बार भी रेलवे कई ट्रेनों को दो महीने के लिए रद्द कर सकता है, इसलिए घर से निकलने से पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर रूट देखना जरूरी है.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---