TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

सास ने पार की बेरहमी की हदें, ठंड में दो बच्चों के साथ बहू को घर से बाहर निकाला, दरवाजे पर जड़ा ताला

Brutality of Mother-in-law in Asansol : पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक सास की क्रूरता सामने आई है, जहां एक सास ने दो मासूम बच्चों के साथ अपनी बहू को घर से बाहर निकालकर ताला जड़ दिया।

Brutality of mother-in-law in Asansol(अमर देव पासवान) : पश्चिम बंगाल के आसनसोल कुलटी थाना के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत सीतारामपुर इलाके में एक सास की क्रूरता सामने आई है, जहां पर एक सास ने दो मासूम बच्चों के साथ अपनी बहू को घर से निकालकर, दरवाजे पर ताला जड़ दिया। महिला के उसके साथ दोनों बच्चे जमीन पर सोते दिखे, उसका कहना है कि उसका पति किसी ना किसी बहाने उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। यह भी पढ़ें - मैं अंदर था, लोगों ने घर को आग लगा दी, NCP विधायक बोले- महाराष्ट्र में हिंसक हुआ मराठा आरक्षण

ठंड में ठिठुरती रही महिला

रविवार शाम करीब सात बजे जब उसका पति उससे झगड़ा करने के बाद, अपने काम पर चला गया तब महिला की सास ने इलाके की दो महिलाओं को बुलाकर अपनी बहू और उसके दोनों मासूम बच्चों को घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया। [videopress eTjhMQLm] इसके बाद उसकी सास घर में ताला लगाकर कहीं बाहर चली गई, इस बीच बहू घर के बाहर ठंड में ठिठुरती हुई, अपनी सास का इन्तजार करने लगी। लेकिन रात के दस बजने के बाद भी महिला की सास वापस घर नहीं आई।

घर को खुलवाकर पीड़ित को अंदर भेजा

जब इस घटना की जानकारी स्थानीय तृणमूल नेता को हुई तो तृणमूल नेता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होनें नियामतपुर पुलिस फाड़ी को फोन कर सारी बात बताई, जिसके बाद मौके पर पहुंची नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने पीड़ित महिला की सास को ढूंढना शुरू किया। काफी ढूंढ़ने के बाद भी महिला की सास तो नहीं मिली पर उसके साथ पीड़ित महिला को घर से घसीटकर बाहर निकालने वाली एक महिला मिल गई, जिसे बुलाकर घर को खुलवाया गया और ठंड में अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ ठिठुर रही पीड़ित महिला व उसके दोनों बच्चों को उनके घर के अंदर भेज दिया। साथ ही उस महिला को यह भी चेतावनी दी गई कि वह पीड़ित महिला की सास को लेकर नियामतपुर पुलिस फाड़ी थाना पहुंचे नहीं तो पुलिस, उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---