---विज्ञापन---

देश

कुणाल कामरा ने शो की ऑडियंस से माफी मांगी

आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया जाएगा। दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ...

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 3, 2025 00:00
Breaking News Live Updates
Breaking News Live Updates

नमस्कार, आज बुधवार 2 अप्रैल का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर वक्फ बिल से जुड़ी है। आज लोकसभा में वक्फ बिल पेश किया जाएगा। बीजेपी दोनों ही सदनों में अपने सहयोगियों पर निर्भर है। इसको लेकर पूरे दिन सियासी सगरर्मी तेज रही। वहीं दिशा सालियान केस में आज मुंबई होईकोर्ट में सुनवाई होगी। एक बड़ी खबर रेणुकास्वामी मर्डर केस से जुड़ी है। रेणुकास्वामी मामले में कन्नड़ एक्टर दर्शन, पवित्रा गौड़ा को जमानत देने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

19:34 (IST) 2 Apr 2025
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद RJD सुप्रीमो दिल्ली रवाना
#watch पटना, बिहार: RJD सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए।तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आज पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। pic.twitter.com/g5mFv1mBrM— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
19:33 (IST) 2 Apr 2025
25-50 गज के मकानों को लाखों रुपये का पानी का बिल, कराएंगे जांच- प्रवेश वर्मा
#watch दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "पहले की सरकार ने पता नहीं कैसे क्या किया, जिससे 25-50 गज के मकानों में भी पानी के लाखों रुपए के बिल भेजे गए। हम इसकी जांच करा रहे हैं। जितने भी बढ़े हुए बिल हैं उसे ठीक करेंगे। अगर बिल्कुल गलत है तो उसको माफ भी करेंगे। जुर्माने… pic.twitter.com/TzzWxwq57u— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
18:22 (IST) 2 Apr 2025
दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई खराब,लागू की गईं ग्रैप-1 की पाबंदियां

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है, इसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण-I लागू कर दिया हैI

17:12 (IST) 2 Apr 2025
गुजरात पटाखा फैक्ट्री मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
#watch | Gujarat | On fire incident at a firecracker godown in Deesa, SP Banaskantha Akshayraj Makwana says, "Police have arrested two accused, namely Khubchand Mohanani Deepakbhai and Khubchand Mohnani, in this case. A team of FSL is carrying out an investigation at the site of… pic.twitter.com/eTlkHpkLaB— ANI (@ANI) April 2, 2025
14:32 (IST) 2 Apr 2025
सरकार धर्म के मामले में क्यों दखल दे रही है? गौरव गोगोई

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये बिल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने बनाया कि किसी और विभाग ने बनाया है? यह बिल कहां से आया?आज देश में अल्पसंख्यकों की हालत ऐसी हो गई है कि आज सरकार को उनके धर्म का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा...क्या वे दूसरे धर्मों से प्रमाण पत्र मांगेंगे कि आपने पांच साल पूरे किए हैं या नहीं? इस बिल में ऐसा क्यों पूछा जा रहा है? सरकार धर्म के इस मामले में क्यों दखल दे रही है?

12:06 (IST) 2 Apr 2025
डीएमके वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ

आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले वक्फ संशोधन विधेयक पर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण विधेयक है जिसने इस देश में धर्मनिरपेक्षता के सवाल को फिर से चुनौती दी है। डीएमके इस विधेयक के खिलाफ है। हमारे नेताओं ने इसे स्पष्ट रूप से व्यक्त किया है। कल, सभी विपक्षी दलों ने विधेयक के खिलाफ मतदान करने का फैसला किया। वे भाजपा हमेशा अपने तरीके से विधेयकों को पारित करवाते हैं क्योंकि उनके पास लोकसभा में बहुमत है।

12:04 (IST) 2 Apr 2025
वक्फ बिल पारित हुआ तो देशव्यापी आंदेालन करेंगे-AIMPLB

वक्फ संशोधन विधेयक पर एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, अगर यह विधेयक संसद में पारित हो जाता है, तो हम इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। हम चुप नहीं बैठेंगे। हम अपने पास उपलब्ध सभी कानूनी और संवैधानिक प्रावधानों का उपयोग करेंगे। जब तक प्रस्तावित संशोधन वापस नहीं लिए जाते, हम शांतिपूर्ण आंदोलन चलाएंगे।

11:20 (IST) 2 Apr 2025
वक्फ बिल का विरोध कर रहे लोग मुस्लिम विरोधी- गिरिराज सिंह

वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "यह विधेयक संवैधानिक है, मुसलमानों के हित में है, गरीबों के हित में है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे मुस्लिम विरोधी हैं।

10:30 (IST) 2 Apr 2025
बीजेपी के सहयोगी बिल का विरोध करेंगे- सपा

वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान कहते हैं, कोई भी विधेयक या संशोधन विधेयक लाना सरकार का विशेषाधिकार है और वे यह विधेयक ला सकते हैं, लेकिन यह विधेयक एक धर्म विशेष के आंतरिक मामलों में अनुचित तरीके से हस्तक्षेप करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है। सभी विपक्षी दल और मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे थे। हमें उम्मीद है कि जो दल आज भाजपा के सहयोगी के रूप में जाने जाते हैं और अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि को बनाए रखने के लिए भी चिंतित हैं, वे इस संवेदनशील मामले में सरकार का समर्थन नहीं करेंगे।

10:28 (IST) 2 Apr 2025
वक्फ बिल का विरोध करेगी सपा- अखिलेश यादव

आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी। जिन लोगों के लिए यह विधेयक लाया जा रहा है, उनकी बातों को महत्व न देने से बड़ा अन्याय क्या हो सकता है? उन्होंने आगे कहा, बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसे जमीन से बहुत प्यार है। उन्होंने रेलवे की जमीन बेची, रक्षा की जमीन बेची और अब वक्फ की जमीन बेची जाएगी। ये सब उनकी नाकामियों को छुपाने की साजिश है। हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि राजनीति उनका पार्ट टाइम जॉब है, तो दिल्ली की जनता ऐसे पार्ट टाइम जॉब वालों को क्यों नहीं हटाती?

08:26 (IST) 2 Apr 2025
ध्रुवीकरण के लिए कानून बना रही है सरकार- प्रशांत किशोर

वक्फ संशोधन विधेयक पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर कहते हैं, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसे मुसलमानों या हिंदुओं के खिलाफ नहीं मानता। अगर आप उन प्रतिबद्धताओं और आश्वासनों से भटक जाते हैं जो हमारे संस्थापकों ने आजादी के बाद इस देश के विभिन्न वर्गों को दिए थे, तो यह इस पीढ़ी के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे उन प्रतिबद्धताओं के प्रति सच्चे रहें। अगर आप उनमें कोई बदलाव कर रहे हैं जो किसी वर्ग को प्रभावित करता है, तो ऐसे कानून बनाने से पहले उन वर्गों को विश्वास में लिया जाना चाहिए। वक्फ विधेयक से मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग खुद को खतरे में महसूस कर रहा है। मुझे लगता है कि सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए जल्दबाजी में यह कानून बना रही है सरकार के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है। वे यह कानून इसलिए ला पा रहे हैं क्योंकि नीतीश कुमार जैसे लोग सरकार का समर्थन कर रहे हैं; अगर नीतीश कुमार जैसे नेता लोकसभा में इस विधेयक के समर्थन में वोट नहीं करते हैं, तो सरकार इसे कभी कानून नहीं बना सकती।

08:25 (IST) 2 Apr 2025
वक्फ बिल की पूरी प्रक्रिया असंवैधानिक- कांग्रेस

वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस खलीकुर रहमान ने कहा, पूरी प्रक्रिया बहुत ही असंवैधानिक तरीके से की जा रही है। जिस तरह से जेपीसी ने पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया है, वह बेहद निराशाजनक है। जेपीसी से इस तरह की कार्यवाही की उम्मीद नहीं थी क्योंकि विपक्षी दलों के अधिकांश जेपीसी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सभी सिफारिशों पर विचार नहीं किया गया है और इसके बजाय, भाजपा चीजों को जबरन थोपने और विधेयक को पारित करने की कोशिश कर रही है। हम पहले दिन से ही बहुत स्पष्ट हैं कि हमने इन संशोधनों को खारिज कर दिया है, और यहां तक ​​कि हमारी सरकार ने भी इसे खारिज कर दिया है।

08:23 (IST) 2 Apr 2025
सरकार तानाशाही करना बंद करे- वक्फ विधेयक पर सांसद जिया उर रहमान

वक्फ संशोधन विधेयक पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क का कहना है, हम पहले से ही इस विधेयक के खिलाफ हैं। जब यह विधेयक पहली बार सदन में लाया गया था, तब हमारी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव ने इसका कड़ा विरोध किया था। इस विधेयक का विरोध करने का कारण यह नहीं है कि इसे भाजपा-एनडीए सरकार ला रही है, हम इस विधेयक का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस विधेयक में कई ऐसी बातें हैं जो हमारे लोगों के अधिकारों को छीन रही हैं। जब सरकार ने इसे जेपीसी के पास भेजा था, तब हमें थोड़ी उम्मीद थी कि शायद इसमें जो कमियां हैं, उन्हें दूर कर लिया जाएगा, लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता थी, और रिपोर्ट सिर्फ उनकी मर्जी के मुताबिक पेश की गई। जब यह विधेयक सदन में आएगा, तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे। सरकार के पास भले ही बहुमत का आंकड़ा हो, लेकिन उसके सहयोगी जानते हैं कि अगर उन्होंने इस विधेयक का समर्थन किया, तो आने वाले समय में उन्हें बहुत खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार तानाशाही करना बंद करे और इस विधेयक को वापस ले।

07:38 (IST) 2 Apr 2025
भाजपा के लोग नागपुर का कानून थोपना चाहते हैं- वक्फ बिल पर तेजस्वी यादव

वक्फ संशोधन विधेयक पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, यह असंवैधानिक विधेयक है। हम संविधान को मानने वाले लोग हैं। भाजपा के लोग नागपुर का कानून थोपना चाहते हैं, यह हमें कतई मंजूर नहीं है। हम गंगा-जमुनी तहजीब में विश्वास करते हैं, हमारे देश की विविधता ही इसकी खूबसूरती है। हमने शुरू से ही संसद के दोनों सदनों के साथ-साथ बिहार विधानसभा या बिहार विधान परिषद में भी इस विधेयक का विरोध किया है। आने वाले समय में भी हम इसका विरोध करेंगे। ऐसा विधेयक हमें कभी मंजूर नहीं होगा। लालू जी अपनी खराब सेहत के बावजूद भी विरोध में शामिल हुए। इसलिए हम स्पष्ट हैं कि हम इस विधेयक को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

06:56 (IST) 2 Apr 2025
मुसलमानों को उनका अधिकार दिलाएंगे पीएम मोदी- शादाब शम्स

वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा, गरीब मुसलमानों को पीएम मोदी से उम्मीदें हैं और इसीलिए हमने इस संशोधन विधेयक का नाम 'उम्मीद' रखा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू उम्मीद की किरण हैं। पीएम मोदी सरकार ने तय किया है कि वे गरीब मुसलमानों को मुख्यधारा में लाएंगे। यह '70 साल बनाम मोदी कार्यकाल' है। विपक्ष के पास 70 साल थे और उन्होंने जो कर सकते थे किया। उन्होंने वक्फ को लूटा। अमीरों ने गरीबों के हक लूटे। वे मुसलमानों को यह कहकर डरा रहे हैं कि मस्जिदें छीन ली जाएंगी। जो लोग विरोध कर रहे हैं वे मुसलमान नहीं हैं। वे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आप और जनता दल के राजनीतिक मुसलमान हैं। उनके पीछे जमीयत उलेमा-ए-हिंद और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जैसे एनजीओ और समितियां हैं, जो पिछले दरवाजे से राज्यसभा जाना चाहते हैं। वे सभी वक्फ लाभार्थी हैं। उन्हें चिंता है कि यह उनसे छीन लिया जाएगा। वे चिंतित हैं क्योंकि यह उनसे छीना जा रहा है हमें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी वक्फ संशोधन विधेयक पारित करेंगे और गरीब मुसलमानों को उनका अधिकार दिलाएंगे।

06:54 (IST) 2 Apr 2025
नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा

दिल्ली के छतरपुर में श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि उत्सव के चौथे दिन (हिंदू कैलेंडर के अनुसार पांचवां दिन) सुबह की आरती की जा रही है। आज देवी दुर्गा की पूजा मां स्कंदमाता के रूप में की जाती है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 02, 2025 06:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें