नमस्कार, आज बुधवार 2 अप्रैल का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर वक्फ बिल से जुड़ी है। आज लोकसभा में वक्फ बिल पेश किया जाएगा। बीजेपी दोनों ही सदनों में अपने सहयोगियों पर निर्भर है। इसको लेकर पूरे दिन सियासी सगरर्मी तेज रही। वहीं दिशा सालियान केस में आज मुंबई होईकोर्ट में सुनवाई होगी। एक बड़ी खबर रेणुकास्वामी मर्डर केस से जुड़ी है। रेणुकास्वामी मामले में कन्नड़ एक्टर दर्शन, पवित्रा गौड़ा को जमानत देने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है, इसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण-I लागू कर दिया हैI
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये बिल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने बनाया कि किसी और विभाग ने बनाया है? यह बिल कहां से आया?आज देश में अल्पसंख्यकों की हालत ऐसी हो गई है कि आज सरकार को उनके धर्म का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा...क्या वे दूसरे धर्मों से प्रमाण पत्र मांगेंगे कि आपने पांच साल पूरे किए हैं या नहीं? इस बिल में ऐसा क्यों पूछा जा रहा है? सरकार धर्म के इस मामले में क्यों दखल दे रही है?
#watch लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये बिल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने बनाया कि किसी और विभाग ने बनाया है? यह बिल कहां से आया?...आज देश में अल्पसंख्यकों की हालत ऐसी हो गई है कि आज सरकार को उनके धर्म का प्रमाण पत्र… pic.twitter.com/WN11ELP8d1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले वक्फ संशोधन विधेयक पर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण विधेयक है जिसने इस देश में धर्मनिरपेक्षता के सवाल को फिर से चुनौती दी है। डीएमके इस विधेयक के खिलाफ है। हमारे नेताओं ने इसे स्पष्ट रूप से व्यक्त किया है। कल, सभी विपक्षी दलों ने विधेयक के खिलाफ मतदान करने का फैसला किया। वे भाजपा हमेशा अपने तरीके से विधेयकों को पारित करवाते हैं क्योंकि उनके पास लोकसभा में बहुमत है।
#watch | Delhi | On Waqf Amendment Bill to be introduced in Lok Sabha today, DMK MP Tiruchi Siva says, "It is a crucial bill which has again put the question of secularism in this country to the test. DMK is against the bill. Our leaders have categorically expressed this.… pic.twitter.com/OEQqIZ6UCI
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, अगर यह विधेयक संसद में पारित हो जाता है, तो हम इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। हम चुप नहीं बैठेंगे। हम अपने पास उपलब्ध सभी कानूनी और संवैधानिक प्रावधानों का उपयोग करेंगे। जब तक प्रस्तावित संशोधन वापस नहीं लिए जाते, हम शांतिपूर्ण आंदोलन चलाएंगे।
#watch | Delhi | On Waqf Amendment Bill, AIMPLB spokesperson Dr. Syed Qasim Rasool Ilyas says,"...If this bill is passed in the Parliament, then we will start a nationwide movement against it. We won’t sit quietly. We will make use of all legal and constitutional provisions… pic.twitter.com/v928FWF2Xk
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "यह विधेयक संवैधानिक है, मुसलमानों के हित में है, गरीबों के हित में है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे मुस्लिम विरोधी हैं।
#watch | Delhi: Waqf Amendment Bill to be introduced in Lok Sabha todayUnion Minister Giriraj Singh says, "This bill is constitutional, in the interest of Muslims, in the interest of the poor... Those who are opposing it are anti-Muslim." pic.twitter.com/vkVoRlwuvQ
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान कहते हैं, कोई भी विधेयक या संशोधन विधेयक लाना सरकार का विशेषाधिकार है और वे यह विधेयक ला सकते हैं, लेकिन यह विधेयक एक धर्म विशेष के आंतरिक मामलों में अनुचित तरीके से हस्तक्षेप करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है। सभी विपक्षी दल और मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे थे। हमें उम्मीद है कि जो दल आज भाजपा के सहयोगी के रूप में जाने जाते हैं और अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि को बनाए रखने के लिए भी चिंतित हैं, वे इस संवेदनशील मामले में सरकार का समर्थन नहीं करेंगे।
#watch | Delhi: Waqf Amendment Bill to be introduced in Lok Sabha today.Samajwadi Party MP Javed Ali Khan says "It is the prerogative of the government to bring any bill or amendment bill and they can bring this bill but this bill is being brought with a view to interfere in… pic.twitter.com/DkyneGWVMQ
— ANI (@ANI) April 2, 2025
आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी। जिन लोगों के लिए यह विधेयक लाया जा रहा है, उनकी बातों को महत्व न देने से बड़ा अन्याय क्या हो सकता है? उन्होंने आगे कहा, बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसे जमीन से बहुत प्यार है। उन्होंने रेलवे की जमीन बेची, रक्षा की जमीन बेची और अब वक्फ की जमीन बेची जाएगी। ये सब उनकी नाकामियों को छुपाने की साजिश है। हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि राजनीति उनका पार्ट टाइम जॉब है, तो दिल्ली की जनता ऐसे पार्ट टाइम जॉब वालों को क्यों नहीं हटाती?
#watch | Delhi: On the introduction of the Waqf Amendment Bill in Lok Sabha today, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says, "Our party will oppose it... What could be a bigger injustice than not giving importance to the words of the people for whom this bill is being brought?... "… pic.twitter.com/xUqJ1NTYTL
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर कहते हैं, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसे मुसलमानों या हिंदुओं के खिलाफ नहीं मानता। अगर आप उन प्रतिबद्धताओं और आश्वासनों से भटक जाते हैं जो हमारे संस्थापकों ने आजादी के बाद इस देश के विभिन्न वर्गों को दिए थे, तो यह इस पीढ़ी के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे उन प्रतिबद्धताओं के प्रति सच्चे रहें। अगर आप उनमें कोई बदलाव कर रहे हैं जो किसी वर्ग को प्रभावित करता है, तो ऐसे कानून बनाने से पहले उन वर्गों को विश्वास में लिया जाना चाहिए। वक्फ विधेयक से मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग खुद को खतरे में महसूस कर रहा है। मुझे लगता है कि सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए जल्दबाजी में यह कानून बना रही है सरकार के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है। वे यह कानून इसलिए ला पा रहे हैं क्योंकि नीतीश कुमार जैसे लोग सरकार का समर्थन कर रहे हैं; अगर नीतीश कुमार जैसे नेता लोकसभा में इस विधेयक के समर्थन में वोट नहीं करते हैं, तो सरकार इसे कभी कानून नहीं बना सकती।
#watch | Patna, Bihar: On Waqf Amendment Bill, Jan Suraaj party Founder Prashant Kishor says, "It is unfortunate. I don't see this as against Muslims or against Hindus...If you deviate from the commitments and assurances that our founding fathers gave to different sections of… pic.twitter.com/tOrPJU84hd
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस खलीकुर रहमान ने कहा, पूरी प्रक्रिया बहुत ही असंवैधानिक तरीके से की जा रही है। जिस तरह से जेपीसी ने पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया है, वह बेहद निराशाजनक है। जेपीसी से इस तरह की कार्यवाही की उम्मीद नहीं थी क्योंकि विपक्षी दलों के अधिकांश जेपीसी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सभी सिफारिशों पर विचार नहीं किया गया है और इसके बजाय, भाजपा चीजों को जबरन थोपने और विधेयक को पारित करने की कोशिश कर रही है। हम पहले दिन से ही बहुत स्पष्ट हैं कि हमने इन संशोधनों को खारिज कर दिया है, और यहां तक कि हमारी सरकार ने भी इसे खारिज कर दिया है।
#watch | Hyderabad: On Waqf Amendment Bill, Congress Khaleequr Rahman says, "The entire exercise is being done in a very unconstitutional manner. The way JPC has gone through the entire process is highly disappointing. It was not expected from the JPC to conduct proceedings like… pic.twitter.com/SWDkDLuvna
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क का कहना है, हम पहले से ही इस विधेयक के खिलाफ हैं। जब यह विधेयक पहली बार सदन में लाया गया था, तब हमारी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव ने इसका कड़ा विरोध किया था। इस विधेयक का विरोध करने का कारण यह नहीं है कि इसे भाजपा-एनडीए सरकार ला रही है, हम इस विधेयक का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस विधेयक में कई ऐसी बातें हैं जो हमारे लोगों के अधिकारों को छीन रही हैं। जब सरकार ने इसे जेपीसी के पास भेजा था, तब हमें थोड़ी उम्मीद थी कि शायद इसमें जो कमियां हैं, उन्हें दूर कर लिया जाएगा, लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता थी, और रिपोर्ट सिर्फ उनकी मर्जी के मुताबिक पेश की गई। जब यह विधेयक सदन में आएगा, तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे। सरकार के पास भले ही बहुमत का आंकड़ा हो, लेकिन उसके सहयोगी जानते हैं कि अगर उन्होंने इस विधेयक का समर्थन किया, तो आने वाले समय में उन्हें बहुत खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार तानाशाही करना बंद करे और इस विधेयक को वापस ले।
#watch | Delhi: On the Waqf Amendment Bill, Samajwadi Party MP from Sambhal, Zia ur Rehman Barq, says, "We are already against the bill. When this bill was first brought in the House, our party and our leader Akhilesh Yadav strongly opposed it. The reason for opposing this bill… pic.twitter.com/CwH6DFFChS
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, यह असंवैधानिक विधेयक है। हम संविधान को मानने वाले लोग हैं। भाजपा के लोग नागपुर का कानून थोपना चाहते हैं, यह हमें कतई मंजूर नहीं है। हम गंगा-जमुनी तहजीब में विश्वास करते हैं, हमारे देश की विविधता ही इसकी खूबसूरती है। हमने शुरू से ही संसद के दोनों सदनों के साथ-साथ बिहार विधानसभा या बिहार विधान परिषद में भी इस विधेयक का विरोध किया है। आने वाले समय में भी हम इसका विरोध करेंगे। ऐसा विधेयक हमें कभी मंजूर नहीं होगा। लालू जी अपनी खराब सेहत के बावजूद भी विरोध में शामिल हुए। इसलिए हम स्पष्ट हैं कि हम इस विधेयक को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
#watch | Patna, Bihar: On Waqf Amendment Bill, RJD leader Tejashwi Yadav says, "This is an unconstitutional Bill. We are people who believe in the Constitution. People of BJP want to impose 'Nagpur ka kanoon'; that is not at all acceptable to us. We believe in 'Ganga-Jamuni… pic.twitter.com/ZfF8Mcw433
— ANI (@ANI) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा, गरीब मुसलमानों को पीएम मोदी से उम्मीदें हैं और इसीलिए हमने इस संशोधन विधेयक का नाम 'उम्मीद' रखा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू उम्मीद की किरण हैं। पीएम मोदी सरकार ने तय किया है कि वे गरीब मुसलमानों को मुख्यधारा में लाएंगे। यह '70 साल बनाम मोदी कार्यकाल' है। विपक्ष के पास 70 साल थे और उन्होंने जो कर सकते थे किया। उन्होंने वक्फ को लूटा। अमीरों ने गरीबों के हक लूटे। वे मुसलमानों को यह कहकर डरा रहे हैं कि मस्जिदें छीन ली जाएंगी। जो लोग विरोध कर रहे हैं वे मुसलमान नहीं हैं। वे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आप और जनता दल के राजनीतिक मुसलमान हैं। उनके पीछे जमीयत उलेमा-ए-हिंद और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जैसे एनजीओ और समितियां हैं, जो पिछले दरवाजे से राज्यसभा जाना चाहते हैं। वे सभी वक्फ लाभार्थी हैं। उन्हें चिंता है कि यह उनसे छीन लिया जाएगा। वे चिंतित हैं क्योंकि यह उनसे छीना जा रहा है हमें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी वक्फ संशोधन विधेयक पारित करेंगे और गरीब मुसलमानों को उनका अधिकार दिलाएंगे।
#watch | Delhi: On Waqf Amendment Bill, Uttarakhand Waqf Board Chairman Shadab Shams says, "Poor Muslims have hopes from PM Modi, and that is why we have named this amendment bill as 'Ummeed'. Union Minister Kiren Rijiju is the ray of hope... PM Modi government has decided that… pic.twitter.com/ghOc3FzODB
— ANI (@ANI) April 2, 2025
दिल्ली के छतरपुर में श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि उत्सव के चौथे दिन (हिंदू कैलेंडर के अनुसार पांचवां दिन) सुबह की आरती की जा रही है। आज देवी दुर्गा की पूजा मां स्कंदमाता के रूप में की जाती है।
#watch | Delhi: Morning Aarti is being offered at Chhatarpur's Shri Aadya Katyayani Shaktipith Mandir on the fourth day (fifth day, as per Hindu Calendar) of the nine-day-long Chaitra Navratri festival.Goddess Durga is worshipped in the form of Maa Skandamata today. pic.twitter.com/QSkOrKm0pA
— ANI (@ANI) April 2, 2025