डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा कि विपक्ष का अपना अधिकार है, मुख्यमंत्री ने खुद जम्मू-कश्मीर में विशेष सत्र बुलाया। यह बहुत अच्छा था, सभी दलों ने कहा कि वे राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ हैं। सभी दलों ने एकता की बात की है। संसद से प्रस्ताव पारित होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि संसद में कोई भी पार्टी ऐसी होगी जो सरकार के साथ इस पर खड़ी नहीं होगी।
नमस्कार, आज मंगलवार 29 अप्रैल का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का आखिरी दिन है। केंद्र सरकार ने डेडलाइन तय की थी। राहुल गांधी दो दिन के यूपी दौरे पर हैं। वे 29 अप्रैल को रायबरेली और 30 अप्रैल को अमेठी जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में आज पेगासस जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने वाली मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। उधर कल की बड़ी खबर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जुड़ी है। आसिफ ने कहा कि हमने अपनी सेना को मजबूत कर लिया है, क्योंकि अब कभी भी हमला हो सकता है। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर ऊर्जा विभाग और शहरी विकास विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली।
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, जब भी विपक्षी दलों ने किसी वास्तविक मुद्दे पर भाजपा को निशाना बनाया है, तो कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता अपने बयानों के जरिए भाजपा को मुद्दे से भटकाने का मौका देते हैं। उन्होंने हमेशा भाजपा की मदद की है और इससे विपक्षी एकता प्रभावित होती है।
#watch | Delhi | On statements made by Congress leaders on the Pahalgam terror attack, AAP Delhi President Saurabh Bharadwaj says, "...Whenever opposition parties have targeted the BJP on a genuine issue, some leaders of the Congress party through their statements allow the BJP… pic.twitter.com/8xNIBazc0i
— ANI (@ANI) April 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के ट्वीट पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, विपक्ष खुद ही महत्वपूर्ण मौकों से 'गायब' रहता है। सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और गृह मंत्री का कार्यक्रम कश्मीर चला गया। जनता विपक्ष को पहले ही अलविदा कह चुकी है और अब आतंकवादी भी जल्द ही 'गायब' हो जाएंगे। पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर उन्होंने कहा, यह वह समय है जब देश के सभी नागरिकों को एकजुट रहने और सरकार पर भरोसा रखने की जरूरत है। सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी ने कहा कि वे सरकार के साथ खड़े हैं और अब वे पीठ पीछे ऐसे बयान दे रहे हैं।
#watch | Mumbai: On Congress' tweet on PM Narendra Modi, Shiv Sena leader Shaina NC says, "The opposition itself stays 'gayab' from important occasions. The government organised an all-party meeting and the Home Minister event went to Kashmir. The people have already bid goodbye… pic.twitter.com/AxbkdpzZIj
— ANI (@ANI) April 29, 2025
पहलगाम हमले के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी की खून बहेगा टिप्पणी पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, उन्हें याद दिलाना चाहिए कि वे पिछले तीन युद्ध कैसे हारे थे। हमें उन्हें 70 हजार सैनिकों के साथ कैसा व्यवहार किया गया, इसकी तस्वीरें भेजनी होंगी। अगर जरूरत पड़ी कि वे खून बहाना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि हम वहां आएंगे, हम अपने देश के लिए अपना खून बहाएंगे। मुझे लगता है कि किसी भी समझदार नेता, एक बड़ी जिम्मेदारी वाले नेता को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें अपने देश के अतीत की याद दिलानी चाहिए।
#watch | On Bilawal Bhutto Zardari's "Blood will flow" remark after Pahalgam attack, Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan says, "They should be reminded of how they lost the last three wars. We have to send them visuals of how almost 70 thousand soldiers were treated... If the… pic.twitter.com/rRcamEsVZ6
— ANI (@ANI) April 29, 2025
दिल्ली में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने विकसित भारत के लक्ष्य के लिए अगले 25 साल की समय-सीमा तय की है। हमारे पास सीमित समय है, लक्ष्य बड़े हैं। मैं यह बात वर्तमान के लिए नहीं कह रहा हूं। इसलिए यह जरूरी है कि हमारे आइडिया से लेकर प्रोटोटाइप तक का सफर भी कम से कम समय में पूरा हो। जब हम लैब से बाजार की दूरी कम कर देते हैं, तो रिसर्च के नतीजे लोगों तक तेजी से पहुंचने लगते हैं। इससे रिसर्च को भी प्रेरणा मिलती है।
#watch | Delhi: Addressing the YUGM Conclave, PM Narendra Modi says, "...We have set a time frame of the next 25 years for the goal of a developed India. We have limited time; the goals are big. I am not saying this for the present situation. That is why it is important that the… pic.twitter.com/GnxGhCnl2c
— ANI (@ANI) April 29, 2025
सजायाफ्ता लोगों के पार्टी बनाने और पार्टी पदाधिकारी बनने पर आजीवन प्रतिबंध की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई टली। 11 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह मे होगी सुनवाई। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता वकील अश्विनी उपाध्याय को लिखित जवाब दाखिल करने की इजाजत दी।
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि शालीमार बाग बहुत ही ऐतिहासिक जगह है। पिछली बार जब मैं यहां आया था, तो इस पार्क की हालत बहुत खराब थी। हमने तय किया था कि इस जगह का जीर्णोद्धार किया जाएगा। यहां एक साल से काम चल रहा है। बहुत अच्छा काम हो रहा है। मुझे यकीन है कि 1-2 महीने में काम पूरा हो जाएगा। दिल्ली के गौरव को वापस लाने की कोशिश की जा रही है। हम कह सकते हैं कि जिस तरह से रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार काम कर रही है, जितनी मेहनत कर रही है, वो दिन दूर नहीं जब हम दिल्ली को एक खूबसूरत शहर के रूप में देख पाएंगे।
#watch | Delhi LG VK Saxena says, "Shalimar Bagh is a very historical place. Last time when I came here, this park was in a very bad condition. We had decided that this place would be renovated. Work has been going on here for a year. Very good work is being done. I am sure that… pic.twitter.com/6NJfdI5prp
— ANI (@ANI) April 29, 2025
वीडियो में अल्लाहु अकबर चिल्लाते हुए सुनाई देने वाले जिपलाइन ऑपरेटर पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, यह जांच का विषय है। मैंने भी वह वीडियो देखा है। इसकी जांच होनी चाहिए। सच्चाई सामने आनी चाहिए। वहां कोई सुरक्षा बल तैनात नहीं था। भारत सरकार को छोड़कर सभी को पता था कि वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।
#watch | Lucknow, UP | #pahalgamterroristattack | On a Zipline operator, who was heard shouting "Allahu Akbar" in a video, Congress MP Pramod Tiwari says, "This is a matter of investigation. I have also seen that video. There should be an investigation into it...The truth should… https://t.co/b3OVUTMbhQ pic.twitter.com/9w0oaVX0Y3
— ANI (@ANI) April 29, 2025
राज्य विधानसभा में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा, अब तक हमने जो उपलब्धियां और योजनाएं लागू की हैं, उन्हें देखते हुए मुझे विश्वास है कि डीएमके 7वीं बार सरकार बनाएगी। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स आयात में तमिलनाडु की हिस्सेदारी 42.2% है। अगर यहां कोई आपराधिक गतिविधि होती है, तो तुरंत कार्रवाई की जाती है और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है। अगर कोई गलती हुई है, तो हम उसे सुधारने के लिए भी तैयार हैं। 6 सितंबर को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की सेवा का जश्न मनाने के लिए 'पुलिस दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंचे। वे आज अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली का दौरा करेंगे और वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
#watch | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi reaches Lucknow, Uttar PradeshHe will visit his constituency, Raebareli, today and participate in several programmes there. pic.twitter.com/PBRNJzOwmA
— ANI (@ANI) April 29, 2025
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने चंदोला झील के पास अवैध बस्तियों को ध्वस्त कर दिया। शरद सिंघल, संयुक्त सीपी (क्राइम), कहते हैं, "सियासतनगर बंगाल वास था, जहां अधिकांश बांग्लादेशी रहते थे। एएमसी ने एक सर्वेक्षण किया, जिसमें पाया गया कि अवैध निर्माण किया गया था। ध्वस्तीकरण अभियान चल रहा है। कुल 50 जेसीबी यहां काम कर रही हैं, और लगभग 2,000 पुलिस कर्मी यहां तैनात हैं।
#watch | Ahmedabad, Gujarat: Amdavad Municipal Corporation (AMC) demolishes illegal settlements near Chandola lake.Sharad Singhal, Joint CP (Crime), says "There was a Siyasatnagar Bangal Vaas where a majority of Bangladeshis used to stay...AMC conducted a survey in which it was… pic.twitter.com/q2roaPhuPY
— ANI (@ANI) April 29, 2025
अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के प्रतिभा कॉलोनी में तीन दिन पहले कुत्ते को डंडा मारने पर हुआ विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला पीसीएस अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि उनसे छेड़छाड़ भी की गई उनके भाई व पति को भी पिता वीडियो बनाने पर मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया।
पहलगाम घूमने आई एक पर्यटक ने कहा कि पहलगाम में कुछ दिन पहले जो हमला हुआ, पाकिस्तान ने जो हरकत की, वह बहुत शर्मनाक है, और हमारी सरकार उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी। पर्यटकों पर हमला करने के पीछे उनका उद्देश्य यहां पर्यटन को कम करना था। लेकिन ऐसा नहीं होगा। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। यह मातृभूमि हमारी है, हम यहां आए हैं और आते रहेंगे। हम यहां सुरक्षित महसूस करते हैं। डरने की कोई बात नहीं है और भारतीय सेना यहां मौजूद है। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, यहां कोई समस्या नहीं है।
#watch | Bhaderwah, Jammu and Kashmir: "The attack that happened a few days ago in Pahalgam, the act done by Pakistan, is very shameful, and our government will definitely give them a befitting reply. Their aim behind attacking tourists was to reduce tourism here. But this will… https://t.co/p8FmjLdugN pic.twitter.com/E87JbcVJMx
— ANI (@ANI) April 29, 2025
अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान लौट रही पाकिस्तानी नागरिक समरीन कहती हैं, मैं सितंबर में 45 दिन के वीज़ा पर यहां आई थी। उसके बाद यहीं मेरी शादी हुई। मुझे अभी तक लॉन्ग टर्म वीज़ा नहीं मिला है और अब अचानक मुझे देश छोड़ने को कहा गया है। आतंकियों से पूछताछ होनी चाहिए। हमारा क्या कसूर है? हमें क्यों सज़ा दी जा रही है? जिन लोगों के रिश्तेदार देश में हैं, उन्हें रहने दिया जाना चाहिए।
#watch | Punjab: Samreen, a Pakistani national returning to Pakistan via Attari Border, says, "I came here in September with a 45-day Visa. After that, I got married here. I have not got my long-term Visa yet, and now suddenly I have been asked to leave the country. The… pic.twitter.com/WjCMm1wymH
— ANI (@ANI) April 29, 2025
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एयरपोर्ट पहुंचे। वे 29 अप्रैल को रायबरेली और 30 अप्रैल को अमेठी के दौरे पर रहेंगे।
#watch | Delhi | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi arrives at the airport. He will be on a tour to Raebareli on 29th and Amethi on 30th April. pic.twitter.com/sHFAOo9UOk
— ANI (@ANI) April 29, 2025
मुंबई के एक शोरूम में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#watch | Maharashtra | A fire broke out at a showroom in Mumbai. Fire tenders are present at the spot, and operations are underway to douse the fire. No causality has been reported.More details awaited. pic.twitter.com/nHEssi80eH
— ANI (@ANI) April 29, 2025
कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि ओटावा में भारत की छात्रा वंशिका की मौत की सूचना पाकर हम बहुत दुखी हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिजनों और स्थानीय सामुदायिक संघों के साथ निकट संपर्क में हैं।