TrendingHoli 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Chandra Grahan 2025

---विज्ञापन---

आत्महत्या नहीं कर पाया तो युवक को चढ़ी सनक, फैला दी ट्रेन में बम होने की खबर

Bomb Rumor in Jammu Tawi Express : गुजरात के अहमदाबाद से चली जम्मू तवी एक्सप्रेस में बम की अफवाह फैल गई। बाद में पता चला कि एक शख्स जो आत्महत्या करना चाहता था उससे ट्रेन छूट गई थी जिसके चलते उसने यह अफवाह फैला दी।

बम की खबर मिलने पर ट्रेन की जांच करती पुलिस
Bomb Rumor in Jammu Tawi Express : अहमदाबाद से जम्मू-कश्मीर जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। दरअसल, अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम को एक मैसेज मिला जिसमें इस ट्रेन में बम होने की बात कही गई थी। सूचना मिलते पुलिस एक्शन में आई। ट्रेन अहमदाबाद से मेहसाणा स्टेशन पहुंची ही थी कि इसे रुकवा दिया गया। मेहसाणा पुलिस, रेलवे पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचा और ट्रेन की तलाशी ली गई। इस दौरान ट्रेन में एक लावारिस बैग मिला जिसमें मिले सामान से उस नंबर की पुष्टि हुई जिससे बम होने की जानकारी दी गई थी। नंबर को ट्रेस करने के बाद जो बात सामने आई उसने सबके दिमाग को हिलाकर रख दिया। दरअसल, अमित सिंह नाम का एक शख्स आत्महत्या करने के इरादे से ट्रेन में बैठना चाहता था। उसने सामान तो ट्रेन में रख दिया था लेकिन खुद उससे ट्रेन छूट गई। उसके बैग में ही जहरीली दवाई रखी हुई थी। सामान छूट गया तो उसे ऐसी सनक चढ़ी कि उसने पुलिस से ट्रेन में बम होने की बात कह दी ताकि उसे अपना सामान वापस मिल जाए।

मानसिक रूप से अस्वस्थ है युवक

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और कई बीमारियों से ग्रस्त है। पुलिस के अनुसार अमित अहमदाबाद में रहता है और मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। वह बेरोजगार है और लंबे समय से आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। पुलिस ने बाद में उसका प्राथमिक इलाज भी कराया।

मेहसाणा में डेढ़ घंटे रुकी रही ट्रेन

यह ट्रेन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 11.20 बजे चली थी। इसे मेहसाणा स्टेशनम पर करीब 12.30 बजे रोका गया था। बम की तलाश करीब डेढ़ घंटे चली इसके बाद जब सच्चाई सामने आई तब इसे रवाना किया जा सका। बता दें कि ट्रेन में मिले अमित सिंह के बैग से कीटनाशक की एक बोतल मिली थी जिसे पीकर वह आत्महत्या करना चाहता था। ये भी पढ़ें: इजराइल-हमास की जंग में गाजा के कितने घर हो गए तबाह? ये भी पढ़ें: अरे बाप रे! सांप के साथ अचानक ये क्या करने लगा शख्स? ये भी पढ़ें: सड़क पर दौड़ रहा सोफा! आनंद महिंद्रा ने शेयर क‍िया वीड‍ियो


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.