BJP National President Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज 19 जनवरी 2026 को चुनाव नामांकन भरा जाएगा और मतगणना के बाद कल पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. यूं तो नया अध्यक्ष चुनने के लिए पूरी चुनावी प्रक्रिया अपनाई जाती है, लेकिन इस बार नए अध्यक्ष के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के नाम का ऐलान होना तय माना जा रहा है. वे ही इकलौते नामांकन होंगे और सिर्फ वे ही नामांकन भरेंगे.
---विज्ञापन---
ये है BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया
BJP के संविधान के अनुसार, पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए सबसे पहले निर्वाचक मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) की सूची तैयारी की जाती है, जिसमें 5708 मतदाताओं को शामिल किया गया है. इसमें पार्टी की नेशनल काउंसिल और राज्य परिषदों के प्रतिनिधि होते हैं, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मतदान कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
इस बार नेशनल काउंसिल में 35 नेताओं को जगह मिली है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. निर्वाचक मंडल सूची में BJP के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम शामिल नहीं है. दिल्ली, हरियाणा, त्रिपुरा और कर्नाटक के प्रतिनिधि भी निर्वाचक मंडल में नहीं हैं.
निर्वाचक मंडल के बाद नामांकन भरेंगे
निर्वाचक मंडल तैयार होने के बाद चुनाव नामांकन भरा जाता है, जो आज 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच नामांकन भरा जाएगा. 4 से 5 बजे के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी. 5 से 6 बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है. शाम 6:30 बजे राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करेंगे कि चुनाव सर्वसम्मति से हो रहा है या मतदान कराने की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: भारत का राष्ट्रपति भवन दुनिया में क्यों है खास? बनाने में लगे 17 साल, 4500000 ईंटों का इस्तेमाल; अंदर हैं 340 कमरे
नामांकन के बाद मतदान-मतगणना
बता दें कि अगर एक से ज्यादा नामांकन भरे जाएंगे तो मतदान कराया जाएगा और मतदान के बाद मतगणना होगी. यदि नाम वापस लिए जाने के बाद भी एक से ज्यादा उम्मीदवार होंगे तो 20 जनवरी 2026 को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मतदान कराया जाएगा और फिर मतगणना करके उसी दिन नतीजों की घोषणा की जाएगी. वहीं नाम वापसी के बाद सिर्फ एक उम्मीदवार बचता है तो उसे निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा.
कौन होगे नितिन नबीन के प्रस्तावक?
BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 3 सेट में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव नामांकन दाखिल कर सकते हैं. एक पत्र में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा प्रस्तावक होंगे. दूसरे पत्र में 20 से ज्यादा BJP प्रदेश अध्यक्ष प्रस्तावक हो सकते हैं. तीसरे में BJP नेशनल काउंसिल के सदस्यों का समर्थन होगा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मीदवार की योग्यताएं
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 15 साल तक पार्टी का प्राथमिक सदस्य होना अनिवार्य है. अनिवार्य है कि इलेक्टोरल कॉलेज के 20 सदस्य उसके नाम का प्रस्ताव रखें. प्रस्ताव पर उम्मीदवार के साइन होने जरूरी हैं. वहीं नामांकन प्रस्ताव को 5 अलग-अलग राज्यों की मंजूरी मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: BMC देश की सबसे अमीर नगर निकाय कैसे बनी? कहां से आता है इतना पैसा और कहां किया जाता है खर्च
चुनाव के बाद पदभार ग्रहण की प्रक्रिया
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद पदभार ग्रहण कराया जाता है, जो दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में एक औपचारिक कार्यक्रम होगा. यहां नए अध्यक्ष का स्वागत करने के बाद उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालय तक ले जाया जाएगा. इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल कितना होता?
बता दें कि BJP के संविधान और नियम की धारा 20 के अनुसार, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष 3 साल के लिए चुने जाते हैं और अगर पार्टी चाहे तो 3 साल के लिए उसका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में 6 साल के लिए एक शख्स BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष रह सकता है.