TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

महबूबा मुफ्ती के बयान पर भड़कीं BJP विधायक, बोलीं- मैडम अब भी पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं

सिंधू जल समझौते को लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने निलंबित किए जाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसी बयान पर अब सियासी घमासान छिड़ गया है। वहीं, इस पर भाजपा विधायक शगुन परिहार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

bjp Shagun Parihar Slams Mehbooba Mufti
सिंधु जल संधि के निलंबन को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती द्वारा दिए गए बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है। महबूबा ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, जिसके बाद वे बीजेपी के निशाने पर आ गई हैं। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से भाजपा विधायक शगुन परिहार ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती आज भी पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। हमारे बैसरन में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए हैं। ऐसे वक्त में भी महबूबा पाकिस्तान के पक्ष में बयान दे रही हैं। उनका झुकाव हमेशा से पाकिस्तान की ओर रहा है, जबकि उन्हें इस समय देश के साथ खड़ा होना चाहिए।

महबूबा मुफ्ती का रवैया देशविरोधी दिखता है

शगुन परिहार ने ANI से बातचीत में कहा कि महबूबा मुफ्ती भारत की नागरिक हैं, जम्मू-कश्मीर की प्रतिनिधि हैं। फिर भी उनका रवैया देशविरोधी दिखता है। यह बेहद शर्मनाक है कि वे आज भी देश के बजाय पाकिस्तान का समर्थन करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि यही कारण है कि जनता ने उन्हें नकार दिया और उनकी पार्टी को सिर्फ 3 सीटें ही मिलीं। वह खुद अपनी विधानसभा सीट भी हार गईं। देश जब एकजुट होकर खड़ा है, उस समय भी महबूबा का रुख पाकिस्तान के पक्ष में है, जो बेहद अफसोसजनक है।

पाक को पानी की एक बूंद न दी जाए

सिंधु जल समझौते के निलंबन पर बोलते हुए शगुन परिहार ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के फैसले के साथ खड़े हैं। हम पूरी तरह से सिंधु जल समझौते को निलंबित करने के फैसले का समर्थन करते हैं और मांग करते हैं कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी न दी जाए। ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से लौटे BSF जवान PK साहू के 5 चौंकाने वाले खुलासे, 13 मई को छोड़ा था पाक रेंजर्स ने


Topics:

---विज्ञापन---