---विज्ञापन---

PM मोदी को लेकर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी पर भाजपा नेता का पलटवार, बताया पाक का पप्पू

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के व्यक्तिगत हमला किया है। जिसकी कड़ी निंदा हो रही है। इस बीच, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बिलावल के बयान का बिंदुवार तरीके से खंडन  किया और कहा कि एक भारतीय मुसलमान के रूप में मैं आभारी हैं कि उनके परिवार ने […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 19, 2022 10:54
Share :

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के व्यक्तिगत हमला किया है। जिसकी कड़ी निंदा हो रही है। इस बीच, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बिलावल के बयान का बिंदुवार तरीके से खंडन  किया और कहा कि एक भारतीय मुसलमान के रूप में मैं आभारी हैं कि उनके परिवार ने विभाजन के दौरान सही पक्ष चुना। भाजपा नेता ने कहा, “मुझे पता है कि हमारे विदेश मंत्री ने आपको हाल ही में सिखाया है। लेकिन मुझे लगता है कि आपको एक या दो सबक और सीखने की जरूरत है।”

और पढ़िए –  PM Modi In Shillong: प्रधानमंत्री ने मेघालय को दी सौगत, शिलांग में 2450 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

---विज्ञापन---

पूनावाला ने कहा “आपके राष्ट्र के विपरीत हम अपने प्रधान मंत्री का चुनाव करते हैं। मुझे पता है कि यह अवधारणा आपको अलग-थलग लगती है कि वह सेना की कठपुतली नहीं है। आप शायद एक स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायपालिका की अवधारणा से भी अनजान हैं। इसलिए आप बासी प्रचार का सहारा लेते हैं और घिसे-पिटे भाव जिन्हें अदालत ने खारिज कर दिया है।”

पूनावाला ने कहा “कौन उस राष्ट्र के प्रमाण पत्र को गंभीरता से लेता है जो ओसामा बिन लादेन को शहीद के रूप में लेबल करता है? 75 साल बाद बिलावल, आप भारत-फोबिया, हिंदू-फोबिया और मोदी-फोबिया के एक गंभीर मामले से पीड़ित हैं – यह सब एक साथ अब, यह खतरनाक है। लेकिन इससे पहले कि जिन्ना का देश हमें गांधी का उपदेश देना शुरू करे, हमें बताएं कि अल्पसंख्यकों के साथ क्या हुआ? यदि आप हिटलर के एस.एस. को देखना चाहते हैं, तो एक गहरी कड़ी नज़र डालें कि आपने पूर्वी पाकिस्तान की महिलाओं और लोगों के साथ क्या किया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  मेघालय में अमित शाह बोले- पिछले 8 सालों में पूर्वोत्तर में विद्रोह की घटनाओं में 74% की कमी आई

उन्होंने कहा कि हर बार जब मैं आपको सुनता हूं, मैं एक भारतीय मुसलमान के रूप में आभारी हूं कि जब जिन्ना ने हमारे देश का विभाजन करने का फैसला किया, तो मेरे परिवार ने सही पक्ष चुना। मुझे खुशी है कि मेरा देश टीकों और प्रौद्योगिकी के निर्यात के लिए जाना जाता है और आपका देश निर्यात के लिए जाना जाता है। आतंक और गधे। मेरा देश जी -20 की मेजबानी करेगा, आपके देश ने ओसामा बिन लादेन की मेजबानी की।”

संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच वाक युद्ध छिड़ा हुआ है। जैसा कि बिलावल भुट्टो ने कश्मीर का मुद्दा उठाया, जयशंकर ने कहा कि ओसामा की मेजबानी करने वाला देश परिषद के सामने उपदेश नहीं दे सकता।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 16, 2022 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें