बीजेपी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सवाल दागने का एक और मौका मिल गया है. जो कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी और ईवीएम को लेकर लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग से सवाल कर रही थी. अब वो खुद अपने ही बनाए हुए चक्रव्यूह में फंस गई है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने 2024 के लोकसभा चुनावों पर एक सर्वे करवाया था. जिसमें ये सामने आया है कि ज्यादातर लोगों को भरोसा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है. दरअसल, राहुल गांधी चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर बार-बार सवाल उठा रहे हैं. लेकिन अब सर्वे के बाद बीजेपी राहुल गांधी को निशाने पर ले रही है.
ये भी पढ़ें: ‘महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान…’, राहुल गांधी ने MGNREGA में बदलाव को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
---विज्ञापन---
क्या कहता है सर्वे?
'लोकसभा इलेक्शन 2024- इवैल्यूएशन ऑफ इंडलाइन सर्वे ऑफ नॉलेज, एटीट्यूट एंड प्रैक्टिस ऑफ सिटिजन्स' सर्वे के मुताबिक 83.61% लोगों का मानना है कि ईवीएम मशीनें बिल्कुल सही नतीजे देती हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें चुनाव प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. सर्वे में बेंगलुरु, बेलगावी, कुलबर्गी में 102 विधानसभा क्षेत्रों के 5100 लोगों ने हिस्सा लिया. ये सर्वे मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. अंबुकुमार की देखरेख में किया गया. कुलबर्गी में 83.24% लोग ईवीएम से सहमत मिले जबकि 11.24% ने पूरा विश्वास जताया है. मैसूरु में 70.67% लोगों को ईवीएम पर भरोसा है और 17.92% पूरी तरह सहमत हैं. बेलगावी में 63.90% लोगों ने ईवीएम को विश्वसनीय बताया और 21.43% ने पूरा भरोसा जताया. बेंगलुरु की अगर बात करें तो वहां 63.67% लोग सहमत और 9.28% पूरी तरह ईवीएम से सहमत हैं.
---विज्ञापन---
BJP ने राहुल पर साधा निशाना
सर्वे के उलट राहुल गांधी के दावे कुछ और ही कहानी बता रहे हैं. वो लगातार कह रहे हैं कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करती है और वोटों की चोरी करती है. राहुल गांधी बार-बार निर्वाचन आयोग पर भी सवाल उठा रहे हैं. लेकिन अब बारी बीजेपी की है. पार्टी के नेता राहुल गांधी को निशाने पर ले रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार ये कह रहे हैं कि ईवीएम पर भरोसा नहीं किया जा सकता. लेकिन कर्नाटक की सरकार ने जो सर्वे करवाया उसमें साफ हो गया है कि जनता को लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि ये सर्वे राहुल गांधी के मुंह पर तमाचा है.
ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी कर रहे भगवान राम जैसा काम…’ नाना पटोले के इस बयान पर भड़की BJP, कहा- चापलूसी की हद पार हो गई