---विज्ञापन---

हिमाचल में जो थे कांग्रेस के बागी, BJP ने उन्हें बनाया कैंडिडेट’; देखें उपचुनाव के प्रत्याशियों की लिस्ट

BJP By-elections Candidates List: बीजेपी ने 4 राज्यों में होने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। हिमाचल में सभी बागी कांग्रेस विधायकों को टिकट दिया गया है। बता दें कि 23 मार्च को सभी विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा था।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Mar 26, 2024 14:00
Share :
Lok Sabha Election 2024

BJP Assembly Bypolls 2024 Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। इसमें गुजरात, कर्नाटक , हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। जिन सीटों पर चुनाव होना हैं, उनमें गुजरात की 5, हिमाचल प्रदेश की 6, कर्नाटक की 1 और पश्चिम बंगाल की 2 सीटें शामिल हैं।

गुजरात की 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

---विज्ञापन---

बीजेपी ने गुजरात की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बीजेपी ने विजापुर से डॉक्टर चतुरसिंह जावंजी चावड़ा, पोरबंदर से अर्जुनभाई देवभाई मोधवाडिया, मनावदर से अरविन्दभाई जिनाभा लड़ानी, खंभात से चिरागकुमार अरविन्दभाई पटेल और वाघोडिया से धर्मेन्द्र सिंह रानुभा वाघेला को टिकट दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश में सभी 6 बागी कांग्रेसियों को टिकट

हिमाचल प्रदेश में सभी 6 बागी कांग्रेसियों को टिकट दिया गया है। सभी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया था। इन नेताओं में से धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल व स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंदर राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविन्दर कुमार भुट्टो को प्रत्याशी बनाया गया है। सभी नेताओं ने 23 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को अयोग्य करार दिया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

कर्नाटक-बंगाल की सीटों पर किसे उतारा गया?

बीजेपी ने कर्नाटक की एक सीट शोरापुर से नरसिंह नायक राजुगौड़ा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, बंगाल की भगवानगोला सीट से भास्कर सरकार और बारानगर से सजल घोष को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें: Breaking News LIVE: ‘केजरीवाल से हमने कोई हस्ताक्षर नहीं करवाए,’ ईडी ने आदेशों पर उठाए सवाल

सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

इसके साथ ही सिक्किम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें राजधानी गंगटोक से पेमा वांग्याल रिनिजिंग, अपर टडोंग से नीरेन भंडारी, मरटम-रमटक से चेवांग दादुल भूटिया, श्यारी से पेंपो शेरिंग लेप्चा, वेस्ट-पेंडम से भूपाल बरेली, टुमिन-लिंगी से फूरबा रिनजिंग शेरपा, मेली से योगेन राय, नामची-सिंघीथांग से अरुणा मंगेर और ग्यालशिंग-बरन्याक सीट से भीम कुमार शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: 13 कैंडिडेट, 9 नए चेहरे… UP में BJP ने क्यों काटा दिग्गजों का टिकट?

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Mar 26, 2024 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें