---विज्ञापन---

‘सावन में नॉनवेज फिल्में देखी या नहीं…’, लालू के साले पप्पू यादव ने क्यों पूछा ऐसा सवाल?

Pappu Yadav Taunted Sushil Kumar Modi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सावन महीने में मटन खाने को लेकर शुरू हुई राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस विवाद में अब लालू के साले पप्पू यादव कूद गए हैं। उन्होंने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर कटाक्ष किया। सुशील मोदी […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 5, 2023 18:16
Share :
Bihar News, Pappu Yadav, Sushil Kumar Modi, Lalu Prasad Yadav
Bihar News

Pappu Yadav Taunted Sushil Kumar Modi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सावन महीने में मटन खाने को लेकर शुरू हुई राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस विवाद में अब लालू के साले पप्पू यादव कूद गए हैं। उन्होंने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर कटाक्ष किया। सुशील मोदी ने लालू के सावन महीने में मटन खाने को लेकर लालू यादव की आलोचना की थी। जन अधिकार दल के प्रमुख पप्पू यादव ने तंज कसते हुए पूछा, ‘सुशील भाई, अपना मोबाइल चेक करो और देखो कि तुमने सावन में पॉर्न देखा या नहीं?

क्या शराब पीना नॉनवेज नहीं है?

पप्पू यादव ने कहा कि सुशील भाई से पूछो कि क्या वह मंगलवार, बुधवार और सावन के दौरान नॉन-वेज खाना बंद कर देंगे? क्या शराब पीना नॉनवेज नहीं है? क्या जाति के आधार पर भेदभाव करना मांसाहार नहीं है? सुशील भाई, अपना मोबाइल चेक कराओ और देखो कि तुमने सावन में पॉर्न देखा या नहीं?

---विज्ञापन---

सुशील मोदी ने कही थी ये बात

सोमवार को भाजपा नेता सुशील मोदी ने लालू यादव पर कटाक्ष किया था। सुशील मोदी ने कहा था कि लालू ने सावन जैसे पवित्र महीने में मटन खाया। इसलिए उन्हें अपने राजनीतिक पापों के लिए सजा मिलेगी। राजद का कोई नेता संसद नहीं पहुंच पाएगा।

लालू ने राहुल गांधी के पकाया था मटन

दरअसल, मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक हुई थी। बैठक के बाद दो सितंबर को लालू यादव ने राहुल गांधी के लिए मटन बनाया था। इसका वीडियो भी सामने आया था। लालू यादव ने राहुल गांधी को बिहार का खास ‘चंपारण मटन’ बनाना सिखाया। लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार दिल्ली में अपनी बेटी और राजद सांसद मीसा भारती के आवास पर राहुल की मेजबानी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: नहीं मिली दुल्हनिया तो मंदिर से चुराया शिवलिंग, दो महीने से कर रहा था कठोर तपस्या

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Sep 05, 2023 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें