Wednesday, September 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Bengal Job Scam: ‘शायद मरने के बाद मुझे मिले इंसाफ…’, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कोर्ट में रखी बात, जानें जज का जवाब

Bengal Job Scam: पार्थ चटर्जी ने कहा कि अगर मैं मर जाऊंगा तब किस बात का न्याय होगा? 300 दिनों से अधिक हो गए मैं जेल में हूं।

Bengal Job Scam: पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मंगलवार एक बार फिर अलीपुर की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। इस दौरान अपने लिए एक बार फिर न्याय की मांग करते हुए पार्थ ने न्यायाधीश से कहा कि अब जिऊंगा ऐसा लग नहीं रहा है। शायद मेरे मर जाने के बाद न्याय हो। इंसाफ मिल जाए। हालांकि न्यायाधीश ने कहा कि चिंता मत करिए मैं देख रहा हूं कि आपके लिए क्या कुछ कर पाऊंगा।

कोर्ट में वकील ने रखी दलील- पार्थ बीमार हैं

पार्थ के अधिवक्ता ने कोर्ट में बताया कि वह बीमार हैं और तमाम तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं। पार्थ ने भी हाथ जोड़कर कहा कि सर एक बात कहना चाहता हूं। मेरी बीमारी के बारे में जेल अधीक्षक ने अस्पताल प्रबंधन को लिखा है। अस्पताल में 10 दिनों के बाद रिपोर्ट वापस भेजा है। अगर कोई बीमार पड़ जाए और 10 दिन के बाद चिकित्सक आकर देखें तो क्या स्थिति होगी? थोड़ा इस पर ख्याल करिए।

कोर्ट में पूर्व मंत्री ने लगाई गुहार

इसके जवाब में न्यायाधीश ने कहा कि कोर्ट को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। आप पहले बताए होते तो कुछ किया जाता। मैं देख रहा हूं कि क्या कर सकता हूं। उसके बाद उन्होंने कहा कि देखिए सर अगर मैं मर जाऊंगा तब किस बात का न्याय होगा? 300 दिनों से अधिक हो गए मैं जेल में हूं। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि ठीक है मैं देखता हूं।

धीरे-धीरे हर कोई टीएमसी में आएगा

पार्थ के साथ ही इस मामले में गिरफ्तार अन्य लोगों को भी कोर्ट में पेश किया गया था। यहां न्यायालय में जाते समय पार्थ से कांग्रेस विधायक वायरन विश्वास के तृणमूल में शामिल होने के बारे में सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे हर कोई तृणमूल में ही आएगा।

कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्ट। 

यह भी पढ़ें: Delhi Street Murder: किसी ने नहीं बचाया, दिल्ली में सबको डर लगता है, शाहबाद हत्याकांड पर बोलीं स्वाति मालीवाल

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -