---विज्ञापन---

ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दिया चैलेंज, कहा- यदि दम है तो बनारस में जीतकर दिखाएं

Mamata Banerjee Targets Congress: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस में दम है तो बनारस में जीतकर दिखाएं।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 2, 2024 20:33
Share :
mamata banerjee targets congress
ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

West Bengal CM Mamata Banerjee Targets Congress: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस से कहा था कि 300 सीटों पर आप अकेले चुनाव लड़ो। हम सभी लोग मदद करेंगे, लेकिन 243 सीटें क्षेत्रीय पार्टियों को दे दिया जाए। जो जहां पर स्ट्रांग है. वह वहां पर चुनाव लड़ेगा। इसके उलट कांग्रेस मुस्लिमों को रिझाने बंगाल चली आई।

‘TMC अकेले चुनाव लड़ना जानती है’

---विज्ञापन---

ममता बनर्जी ने कहा कि हम सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलते हैं। TMC अकेले चुनाव लड़ना जानती है। सभी रीजनल पार्टियों को एक साथ आना चाहिए। कांग्रेस 40 सीट जीत पाएगी, इस पर संदेह है। पूरे भारत में 300 सीट पर चुनाव लड़ने के बाद भी इतना अहंकार है।

‘हमें नहीं दी गई कोई इंफार्मेशन’

---विज्ञापन---

टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि हमने कांग्रेस को दो सीट दिया। इस सीट को हम जिता भी देंगे। हमने कहा कि अगर 42 सीट चाहिए तो 42 ले लो, लेकिन कोई खबर नहीं आया। कोई संपर्क नहीं किया गया। उसके बाद बंगाल में प्रोग्राम करने आए हैं। हम लोग I.N.D.I.A गुट से हैं। कुछ इनफॉरमेशन हमें भी देना चाहिए, लेकिन वे कुछ भी इनफॉरमेशन नहीं दे रहे हैं। हम लोग तो सिर्फ इनफॉरमेशन चाह रहे थे और तो कुछ चाह नहीं रहे थे।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में कैसे बची ममता बनर्जी की जान, CM ने खुद बताया पूरा वाकया

‘कांग्रेस में दम है तो इलाहाबाद में जीतकर दिखाए’

ममता बनर्जी ने कहा कि यदि कांग्रेस में दम है तो यूपी में इलाहाबाद में जाकर बीजेपी को हराए, बनारस (वाराणसी) में जाकर हराए, राजस्थान में जाकर हराए और मध्य प्रदेश में जाकर बीजेपी को हराए। वे सीधे बंगाल आ गए। यूपी में जीत दर्ज करें, फिर बंगाल आएं।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का यूं ही नहीं किया ऐलान, ये थीं 5 बड़ी वजहें

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Feb 02, 2024 08:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें