TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

भीषण युद्ध मचाएंगे तबाही! धरती-दुनिया का होगा अंत…2025 के लिए Baba Vanga की डराने वाली भविष्यवाणियां

Baba Vanga Predictions: बुल्गारिया (बाल्कन) के बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए भी भविष्यवाणियां की हैं, जिनके बारे में जानकर रूह कांप जाएगी। अब से पहले के समय के लिए बाबा ने जो भविष्यवाणियां की थीं, वे ज्यादातर सच साबित हुई हैं। आइए जानते हैं कि आगे के लिए वे क्या कहते हैं?

Baba Vanga
Baba Vanga Predictions For 2025: धरती-दुनिया और सृष्टि में भविष्य में, आने वाले सालों में क्या होने वाला है? इसे लेकर भविष्यवाणियां होती रही हैं और आगे भी होती रहेंगी। कुछ लोगों की भविष्यवाणियां सच साबित हो जाती हैं। ऐसी ही भविष्यवाणियां करने के लिए मशहूर बुल्गारिया (बाल्कन) के बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए भी भविष्यवाणियां की हैं। इससे पहले उनकी कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं। जिनमें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) पर आतंकी हमला भी शामिल थी, जो हुआ और अमेरिका की शान दोनों ट्विन टॉवर्स ध्वस्त हो गए। पूरी दुनिया दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक अमेरिका पर हुए उस आतंकी हमले से दहल गई थी। हालांकि बाबा वंगा आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी भविष्यवाणियां दुनिया को चौंकाती रहती हैं। अब साल 2025 के लिए उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां सामने आई हैं, जिनके बारे में जानकर रूह कांप जाएगी। आइए जानते हैं कि बाबा वंगा ने साल 2025 के लिए क्या भविष्यवाणियां की हैं? यह भी पढ़ें:दुनिया को डराने वाली भविष्यवाणी; इन 5 कारणों से होगा धरती का विनाश, बचाव में जुटे वैज्ञानिक

साल 5079 तक के लिए की भविष्यवाणियां

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा (Vangelia Pandeva Gushterova) हैं। वे नेत्रहीन बल्गेरियाई भविष्यकर्ता हैं, जिन्हें 'बाल्कन का नास्त्रेदामस' (Nostradamus of the Balkans) भी कहा जाता है। बाबा वंगा 1911 में पैदा हुए थे और 1996 में उनका निधन हुआ था। 12 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी, जिसके बाद भगवान के चमत्कार से उन्हें भविष्य देखने की दृष्टि मिली। इसके बाद उन्होंने कविताओं के जरिए साल 5079 के लिए भविष्यवाणियां कर दीं। आए साल उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां दुनिया को पता चलती हैं। यह भी पढ़ें:16.5 करोड़ साल…डायनासोर, कीड़े-मकौड़े और मछलियां? वैज्ञानिकों ने तलाशा तीनों का चौंकाने वाला कनेक्शन

वर्ष 2025 के लिए भविष्यवाणियां

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2025 में सीरिया के साथ युद्ध दुनियाभर में संघर्ष का कारण बनेगा। सीरिया के पतन के बाद पूर्व और पश्चिम देशों में युद्ध बढ़ेगा और दुनिया तीसरे विश्व युद्ध (World War III 2025) की कगार पर पहुंचेगी। इस साल तीसर विश्व युद्ध शुरू हो सकता है। बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की कि यूरोप (Europe) में होने वाले युद्ध के कारण मानव जाति का विनाश शुरू होगा। यूरोप के देशों में गृहयुद्ध छिड़ेंगे और राजनीतिक अस्थिरता देखने को मिलेगा। जनसंख्या में भारी गिरावट भी इस साल देखने को मिल सकती है। इंसान धरती से बाहर अंतरिक्ष की दुनिया में दूसरी जाति के लोगों से भी संपर्क साधने में कामयाब हो सकता है। साल 2025 में कई प्राकृतिक आपदाएं भी इंसान और धरती के विनाश का कारण बनेंगी। यह भी पढ़ें:अंतरिक्ष से क्यों नहीं लौटा कुत्ता? जानें कब भेजा गया था और स्पेस में उसके साथ क्या हुआ‌?

मेडिकल और टेक्नोलॉजी में चमत्कार होंगे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 2025 में मेडिकल एक्सपर्ट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की वैक्सीन तलाशने में कामयाब हो जाएंगे। टेलीपैथी की दुनिया भी विकसित होगी, जिससे इंसान के दिमाग आपस में सीधा संचार-संवाद कर कर पाएंगे। एलन मस्क की ब्रेन चिप टेक्नोलॉजी इस सेक्टर में अहम भूमिका निभाएगी। वे ऐसी चिप बनाकर टेलीपैथी की शुरुआत कर चुके हैं। नैनो टेक्नोलॉजी के सेक्टर में भी वैज्ञानिक आगे बढ़ेंगे, लेकिन यह नवाचार विनाश का कारण बन सकते हैं। यह भी पढ़ें:NASA Moon Mission: चंद्रमा तक बिछेगी गैस पाइपलाइन! जानें क्या है वैज्ञानिकों का प्लान?

आने वाले दशकों के लिए भविष्यवाणियां

  1. 2025 में यूरोप में एक बड़े संघर्ष के कारण जनसंख्या में उल्लेखनीय कमी आएगी।
  2. 2028 में ह्यूमन एनर्जी के नए स्रोत खोजने के लिए इंसान शुक्र ग्रह पर पहुंचेगा।
  3. 2033 में ध्रुवीय बर्फ पिघलने से समुद्र में पानी का स्तर बढ़ेगा।
  4. 2076 में साम्यवाद वैश्विक स्तर पर वापसी करेगा।
  5. 2130 में अलौकिक सभ्यताओं से संपर्क संभव होगा।
  6. 2170 में विश्व स्तर पर सूखे से ग्रस्त होंगे देश।
  7. 3005 में मंगल ग्रह पर युद्ध होगा।
  8. 3797 में पृथ्वी का विनाश शुरू होगा, जिसके कारण इंसान किसी अन्य ग्रह पर जाने में सक्षम होंगे।
  9. 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---