Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Baba Venga की पानी को लेकर खौफनाक भविष्यवाणी! अगर सच हुई तो होगी तबाही

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि आने वाले समय में धरती से पानी गायब हो जाएगा। उनकी ये खौफनाक भविष्यवाणी कहीं न कहीं सच होती नजर आ रही है।

Baba Vanga Prediction On Water
Baba Vanga Prediction On Water: बाबा वेंगा ने ऐसी बहुत सी भविष्यवाणियां की हैं जो सच साबित हुई हैं। वो बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता थीं जिनकी भविष्यवाणी के नाम से ही लोगों में डर बैठ जाता है। उन्होंने इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर कई प्राकृतिक आपदाओं के बारे में भी भविष्यवाणी की है। उन्होंने पानी को लेकर भी खौफनाक भविष्यवाणी की है जिसके बारे में जानकर लोगों में टेंशन बढ़ना लाजमी है। कहीं न कहीं वो सच भी होती दिखाई दे रही है। आइए जान लेते हैं पानी को लेकर बाबा वेंगा ने क्या कहा...

सूखने लगेगा पानी

बाबा वेंगा ने अपने मरने से पहले भविष्यवाणी की थी की आने वाले 145 सालों में यानी साल 2170 में धरती पर पानी सूखने लगेगा। लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा। हरी-भरी जमीन और पेड़ पौधे सूख जाएंगे और जमीन रेगिस्तान में तब्दील हो जाएगी। पशु-पक्षी भी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस जाएंगे। यह भी पढ़ें: कैंसर को लेकर बाबा वेंगा की शॉकिंग भविष्यवाणी, सच हुई तो लोगों की जान…

सच होती दिख रही भविष्यवाणी

कहीं न कहीं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी सच होती नजर भी आ रही है। अभी तो साल 2025 चल रहा है और कई जगहों पर पानी के लिए लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। जमीन के अंदर लगातार वाटर लेवल कम हो रहा है। ऐसे में अगर यही हालात रहे तो हो सकता है कि साल 2170 से पहले ही धरती पर पानी के लिए हाहाकार मच जाए। अगर ऐसा सच होता है तो हर तरफ तबाही का मंजर होगा। पानी ही नहीं होगा तो जीवन का कोई आधार ही नहीं होगा।

साल 2025 की गर्मी को लेकर भी की है भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने न सिर्फ पानी को लेकर ही नहीं बल्कि गर्मी को लेकर भी शॉकिंग भविष्यवाणी की थी। उन्होंने बताया था कि साल 2025 में आसमान से आग बरसेगी और पारा 52 के पार पहुंचेगा। अभी तो अप्रैल चल रहा है और अभी से ही गर्मी का ये आलम है कि लोगों का हाल बेहाल है। आप सोचिए ऐसी ही रफ्तार से गर्मी पड़ी तो मई-जून में तो लोगों की हालत खराब हो जाएगी। यह भी पढ़ें: गर्मी को लेकर बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी, जानकर बढ़ जाएगी टेंशन


Topics:

---विज्ञापन---