TrendingIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

सीमा हैदर जैसा एक और मामला, बांग्लादेश से शादी रचाने आई 24 साल की शादीशुदा महिला

Another Seema Haider: सीमा हैदर की तरह भारतीय युवक से शादी रचाने के लिए एक महिला बांग्लादेश से अवैध तरीके से आ गई।

प्रतीकात्मक फोटो
Another Seema Haider: नोएडा के रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए सरहद पार कर गई। फिलहाल वह यहीं रह रही है और सरकार से वापस पाकिस्तान न भेजने की गुजारिश कर चुकी है। हालांकि मामला जांच के दायरे में है। इस बीच सीमा हैदर जैसा एक और मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर की तरह भारतीय युवक से शादी रचाने के लिए एक महिला अवैध तरीके से भारतीय सीमा में आ गई।

प्यार में बदली मुलाकात 

यह महिला उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर में अवैध रूप से आई थी। पुलिस के अनुसार, धर्मनगर उपमंडल का फुलबारी निवासी नूर जलाल अक्सर आयुर्वेद की दवाओं के सिलसिले में बांग्लादेश के मौलवी बाजार जाता था। पुलिस ने बताया कि इस दौरान उसकी मुलाकात 24 साल की विवाहित महिला के संपर्क में आया। एसडीपीओ (धर्मनगर) देबाशीष साहा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया- ''समय बीतने के साथ फातिमा नुसरत नाम की इस महिला को नूर से प्यार हो गया। इसके बाद वह लगभग 15 दिन पहले अवैध रूप से शादी करने के लिए धर्मनगर पहुंच गई।''

नूर को किया गया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार- "फातिमा और नूर दोनों फुलबाड़ी में रहते थे। गुरुवार को नूर को अवैध रूप से सीमा पार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, लेकिन उसका पति फरार है।" ये भी पढ़ें: Seema Haider पर बन रही फिल्म का टीजर रिलीज, Karachi To Noida में ‘सायमा हैदर’ का जलवा बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर की कहानी भी कुछ इसी तरह से शुरू हुई थी। सीमा हैदर बॉर्डर पार कर सचिन मीणा से मिलने पहुंची थी। फिलहाल सचिन मीणा और सीमा हैदर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शादीशुदा जीवन गुजार रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.