---विज्ञापन---

Kanjhawala death case: अंजलि की मां बोली- निधि सोची-समझी ‘साजिश’ में शामिल…

Kanjhawala death case: कंझावला कांड में अंजलि की मां रेखा ने बुधवार को अंजलि की सहेली निधि द्वारा किए गए दावों को खारिज कर दिया है। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि निधि इस “सोची-समझी साजिश” में “शामिल” हो सकती है। रेखा ने कहा कि वह निधि को नहीं जानती। और पढ़िए –Delhi […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 5, 2023 12:50
Share :
अंजलि की मां रेखा

Kanjhawala death case: कंझावला कांड में अंजलि की मां रेखा ने बुधवार को अंजलि की सहेली निधि द्वारा किए गए दावों को खारिज कर दिया है। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि निधि इस “सोची-समझी साजिश” में “शामिल” हो सकती है। रेखा ने कहा कि वह निधि को नहीं जानती।

और पढ़िएDelhi Sultapuri Horror: सामने आई अंजलि की ऑटोप्सी रिपोर्ट, ब्रेन गायब, पसलियां बाहर निकलीं, पूरे शरीर पर चोटों के 40 निशान

---विज्ञापन---

 

निधि के सभी दावों का खंडन

निधि के दावों का खंडन करते हुए, अंजलि की मां ने कहा कि वह उसकी बातों पर विश्वास नहीं करेंगी क्योंकि उनकी बेटी “कभी शराब नहीं पीती थी”। रेखा ने सवाल किया कि अगर निधि अंजलि की दोस्त थी तो दुर्घटना के स्थान को कैसे छोड़ दिया। उन्होंने कहा “निधि सब गलत बातें कह रही है। अगर निधि मेरी बेटी की दोस्त थी, तो उसने उसे अकेला कैसे छोड़ दिया? यह एक सोची समझी साजिश है, निधि इसमें शामिल हो सकती है। इसकी जांच होनी चाहिए,” ।

केस में सीबीआई जांच की मांग 

रेखा ने कहा, “मैं निधि को नहीं जानती, मैंने उसे कभी नहीं देखा। अंजलि कभी शराब नहीं पीती थी, वह कभी भी नशे की हालत में घर नहीं आती थी और निधि ने जो भी दावा किया है, हमें उस पर विश्वास नहीं हैं।” इस बीच, अंजलि के मामा प्रेम ने भी मामले में निधि के शामिल होने पर संदेह जताया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा, “निधि और उसके परिवार को घटना के बारे में पुलिस को सूचित करना चाहिए था। निधि से पूछताछ की जानी चाहिए। हम मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं, यह कोई छोटा मामला नहीं है, यह एक दर्दनाक घटना है।” बता दें निधि ने कहा था कि अंजलि नशे की हालत में थी। वह दुपहिया चलाने की जिद पर अड़ गई थी और  कार की टक्कर लगने के बाद वह कार के नीचे आ गई।

और पढ़िएDelhi Sultanpuri Accident: ‘अंजलि को बदनाम कर रही है उसकी दोस्त, कंझावला कांड पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

निर्भया की मां ने की मुलाकात 

इससे पहले आज निर्भया की मां आशा देवी ने अंजलि के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने यह भी कहा कि वह निधि के बयान का समर्थन नहीं करती हैं। “मैं अधिकारियों से मामले की जांच करने और परिवार को आर्थिक रूप से समर्थन देने का अनुरोध करती हूं। परिवार के सदस्य को जल्द से जल्द नौकरी दी जानी चाहिए। मैं किसी पर आरोप नहीं लगाती हूं लेकिन उस लड़की (निधि) ने जो कहा है, मैं उसका समर्थन नहीं करती हूं।”

पुलिस ने कहा हर पहलु से जांच चल रही 

वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने कहा कि घटना की जांच चल रही है और पुलिस हर पहलू का विश्लेषण कर रही है। उन्होंने कहा, “घटना की जांच चल रही है, हम हर पहलू का विश्लेषण कर रहे हैं। एक बार ऐसा हो जाने के बाद हम केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेंगे।”

और पढ़िए – क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 04, 2023 08:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें