---विज्ञापन---

Delhi Sultapuri Horror: सामने आई अंजलि की ऑटोप्सी रिपोर्ट, ब्रेन गायब, पसलियां बाहर निकलीं, पूरे शरीर पर चोटों के 40 निशान

Delhi Sultapuri Horror: दिल्ली की 20 साल की अंजलि की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई है। पता चला है कि उसका ब्रेन गायब था, पसलियां बाहर निकली थी, त्वचा छिल गई थी, पूरे शरीर पर छोटी-बड़ी 40 से अधिक चोटों के निशान थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी खोपड़ी का बेस टूट गया था […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 5, 2023 13:09
Share :
Delhi Sultanpuri Accident Case

Delhi Sultapuri Horror: दिल्ली की 20 साल की अंजलि की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई है। पता चला है कि उसका ब्रेन गायब था, पसलियां बाहर निकली थी, त्वचा छिल गई थी, पूरे शरीर पर छोटी-बड़ी 40 से अधिक चोटों के निशान थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी खोपड़ी का बेस टूट गया था और मस्तिष्क का कुछ हिस्सा गायब था। दुर्घटना के कारण सिर, रीढ़ और निचले अंगों पर चोटें आई थीं। उसकी मौत का कारण घसीटना और खून बहना बताया गया है। ये भी कहा गया है कि एक साथ इतनी चोटों के कारण उसकी मौत हुई।

---विज्ञापन---

और पढ़िएDelhi Sultanpuri Accident: ‘अंजलि को बदनाम कर रही है उसकी दोस्त, कंझावला कांड पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

31 की शाम घर से निकली थी अंजलि

अंजलि सिंह 31 दिसंबर की शाम को घर से निकली थी और 1 जनवरी की तड़के एक कार की चपेट में आने से मौत हो गई थी और उन्हें बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला तक वाहन के नीचे लगभग 13 किलोमीटर तक घसीटा गया था।

---विज्ञापन---

पीड़िता का शव बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क के किनारे नग्न अवस्था में पाया गया था, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। उसके साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि, रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न का कोई संकेत नहीं मिला।

आखिरी बार रात 9 बजे किया था फोन

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वाली अंजलि नए साल की पूर्व संध्या की पार्टी में शामिल होने के लिए अमन विहार स्थित अपने घर से निकली थी। रात करीब 9 बजे अंजलि ने अपने परिवार को बताया कि वह देर रात घर लौटेगी। उसके परिवार को शायद ही पता था कि उनकी बेटी कभी वापस नहीं आने वाली थी।

रविवार 1 जनवरी सुबह 3.24 बजे पुलिस को एक कॉल आती है कि एक ग्रे रंग की बलेनो एक लाश को घसीट रही है। पुलिस को सुबह 4.11 बजे जोंटी गांव के हनुमान मंदिर के पास शव मिला। शरीर पर काफी चोट के निशान थे, कपड़े फटे हुए थे और दोनों पैर शरीर से अलग हो गए थे।

पांच आरोपियों की हिरासत आज हो रही खत्म

पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का दावा है कि उन्हें एक मोड़ पर यूटर्न लेने के दौरान पता चला कि कार के नीचे कुछ फंसा है। आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है। वे फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं, आज उनकी पुलिस हिरासत खत्म हो रही है।

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 04, 2023 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें