Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार को विशाखापत्तनम से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया। बता दें कि विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस पर पिछले तीन महीने में तीसरी बार पथराव की घटना सामने आई है।
रेलवे की ओर से बताया गया कि बुधवार को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को 05:45 बजे निर्धारित प्रस्थान के बजाय 09:45 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था, क्योंकि बदमाशों की ओर से पथराव के कारण C-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया था।
और पढ़िए: श्रीनगर हवाई अड्डे के नजदीक उड़ानों को इस चीज से है खतरा, जानें पूरा मामला
Visakhapatnam, Andhra Pradesh | Vande Bharat Express leaving Visakhapatnam is rescheduled to leave at 9:45am instead of its scheduled departure at 5:45am as the C-8 coach window glass is broken due to stone pelting by miscreants: Waltair Division Railway
---विज्ञापन---This is the 3rd incident…
— ANI (@ANI) April 6, 2023
जनवरी में भी वंदे भारत पर हुआ था पथराव
इससे पहले जनवरी में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में वंदे भारत ट्रेन पर मेंटेनेंस के दौरान पथराव हुआ था। विशाखापत्तनम में कांचरापलेम के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।
डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) अनूप कुमार सेतुपति के मुताबिक, ‘वंदे भारत ट्रेन जब मेंटेनेंस और ट्रेन चलाने के लिए विशाखापत्तनम पहुंची तो कुछ अज्ञात लोगों ने विशाखापत्तन स्टेशन पर पथराव किया। उन्होंने आगे कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है।