Anantnag Encounter Indian Army Operation : कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार चौथे जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर के डीएसपी हुमायूं भट समेत चार जवान शहीद हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक कोकरनाग के जंगलों में मौजूद पहाड़ियों पर 3 से 4 आतंकी छुपे हुए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को घेर रखा है ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उम्मीद है आज सुरक्षाकर्मी इन आतंकियों का खात्मा कर देंगे। सुरक्षाकर्मियों ने अबतक 3 आतंकी के ठिकाने ध्वस्त कर दिया है। थोड़ी देर पहले एक और बड़े धमाके की खबर है।…
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन का ये ऑपरेशन अब जल्द खत्म हो सकता है। सेना आतंकियों को न्यूट्रलाइज करने के लिए सेना ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों से जवाब दे रही है।
बताया जा रहा है कि इस आतंकी महले में लश्कर के 10 लाख के इनामी आतंकी उजैर का है। सेना ने उजैर समेत 3 से 4 आतंकियों को घेर रखा है।
इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह का सैन्य सम्मान के साथ मोहाली में अंतिम संस्कार हुआ। कर्नल मनप्रीत सिंह के बेटे ने शहीद पिता कि किया आखिरी सलाम। कर्नल मनप्रीत की अंतिम विदाई में बड़ी तादाद में लोग उमड़े और नम आंखों से आखिरी सलामी दी। इसके साथ ही हरियाणा के पानीपत के बिंझौल गांव में मेजर आशीष धौंचक का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान शहीद मेजर को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ गया।
न्यूज 24 को मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस अनंतनाग जिले के कोकरनाग के गदुल के पहाड़ी पर तीन से चार आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला। जिसपर कार्रवाई करते हुए सेना ने स्थानीय पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। पहाड़ी पर ऊपर चढ़ने का रास्ता काफी संकरा, एक तरफ पहाड़, घने जंगल तो दूसरी तरफ खाई होने के कारण सेना को काफी मुश्किलें आ रही थी। सेना ने जब चढ़ाई शुरू की तो मेजर आशीष और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट सबसे आगे थे।
इस बीच ऊपर छिपे बैठे आतंकियों ने ऊपर से सेना और पुलिस को आते देख लिया। उन लोगों ने अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच जब मेजर, डीएसपी और कर्नल को गोली लग गई। भारी गोलीबारी के कारण हेलिकॉप्टर भी मदद के लिए तुरंत नहीं उतारा जा सका। फिलहाल सेना ने आतंकियों के छिपने वाली ठिकानों को चारों तरफ घेर लिया और जवाबी कार्रवाई कर रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें