‘महुआ मोइत्रा को निकाला जा सकता है तो प्रताप सिम्हा पर भी हो कार्रवाई’… पढ़िए सर्वदलीय बैठक की बड़ी बातें
Parliament Security Breach case Home Ministry orders investigation
All Party Meeting over Parliament Security Breach : संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर बुधवार को लोकसभा में हुई घटना ने संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े प्रश्न चिह्न खड़े किए हैं। इसे लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में स्पीकर ने विपक्ष को आश्वासन दिया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अगर लॉगिन शेयर करने के लिए महुआ मोइत्रा को सदन से निष्कासित किया जा सकता है तो प्रताप सिम्हा के खिलाफ भी एक्शन लेना चाहिए। बता दें कि संसद में आज घुसे लोगों के विजिटर पास पर भाजपा सासंद प्रताप सिम्हा के दस्तखत होने की बात सामने आई है।
मीडिया पास रद्द करने पर विपक्ष ने जताई आपत्ति
यह फैसला भी लिया गया कि अगले आदेश तक पब्लिक गैलरी के लिए कोई पास जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि, विपक्ष ने इस पर आपत्ति जताई। इसके साथ ही स्पीकर ने कहा कि इस मामले को लेकर लोकसभा सचिवालय एक एफआईआर दर्ज करवाएगा। साथ ही संसद की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए एक पत्र केंद्रीय गृह मंत्रालय के विशेष सचिव को भेज दिया गया है।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू का मुद्दा भी उठाया गया
इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने मांग की कि संसद में भी एयरपोर्ट की तर्ज पर स्क्रीनिंग मशीन लगाई जाए। इसके साथ ही रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एनके प्रेमचंदन ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का मुद्दा उठाया। इसके अलावा सिक्योरिटी कर्मचारियों की बहाली के साथ परिसर में सबके प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट तय करने की मांग भी उठाई गई।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने उठाए संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
ये भी पढ़ें: संसद में घुसे शख्स की सांसदों ने की जमकर धुनाई
ये भी पढ़ें: आतंकी हमले की बरसी पर संसद की सुरक्षा में चूक
ये भी पढ़ें: सांसद की जुबानी संसद की सुरक्षा चूक की कहानी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.