TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Ajit Pawar Plane Crash: डिप्टी सीएम अजित पवार ने News24 को दिया था आखिरी इंटरव्यू, युवाओं के लिए कही थी ये बात

महाराष्ट्र में 28 जनवरी को दर्दनाक विमान हादसा हो गया। इसमें डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 6 लोगों की मौत हो गई। उनकी मौत ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया। अजित पवार ने अपना आखिरी इंटरव्यू न्यूज 24 को दिया था। पढ़िए इंटरव्यू के अंश।

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 28 जनवरी शोक भरा दिन रहा। प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गई। एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम ने अपना आखिरी इंटरव्यू News24 को दिया था। इस दौरान युवाओं पर उनका खास ध्यान था। बीएमसी चुनाव में वोटिंग से पहले न्यूज 24 के एंकर मानक गुप्ता ने डिप्टी सीएम अजित पवार का इंटरव्यू किया था।

इंटरव्यू में अजित पवार ने विकास, बीजेपी गठबंधन, चुनाव समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपना पक्ष रखा था। अजित पवार ने उद्धव ठाकरे के एनडीए में आउटसाइडर वाले आरोपों पर बोलते हुए कहा कि चुनाव में पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करती रहती हैं। कहा था कि आज के युवाओं को विकास चाहिए। ठाकरे ब्रदर्स जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। चुनाव में विपक्ष अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देता है। बीएमसी चुनाव के लिए एनसीपी (शरद पवार) और एनसीपी (अजित पवार) के बीच गठबंधन पर भी बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कई बड़ी बातें कही।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार, विजय रुपाणी, राजशेखर रेड्डी… अब तक कितने नेताओं ने प्लेन क्रैश में गंवाई जान?

---विज्ञापन---

इंटरव्यू में पवार ने कहा था कि हमें अपनी पार्टी के बारे में कहने-सुनने की आवश्यकता नहीं है। हम हमेशा डेवलप्मेंट के बारे में सोचते हैं। हालांकि अजित पवार ने ये जरूर कहा था कि अभी महाराष्ट्र की केंद्रीय राजनीति में एनडीए गठबंधन लंबा चलेगा।

इंटरव्यू में एंकर मानक गुप्ता ने जब पूछा था कि जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस एक साथ आके आपने एक जॉइंट मेनिफेस्टो भी रखा है। परिवार पार्टी सब लगता है सब एक करने की तैयारी हो गई है? इसके जवाब में डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा था कि नहीं वैसा नहीं अभी ये लोकल बॉडी के चुनाव है कॉरपोरेशन के तो उसमें दोनों साइड के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर साथ-साथ बंटवारा सीटों का ठीक तरह से हुआ तो बेहतर होगा और हमेशा महाराष्ट्र में जब भी हम तो मैं मेरे मुझे 35 साल हो गए इसमें पॉलिटिक्स में तो मैंने देखा है शुरू में 1999 से 2014 तक कांग्रेस के साथ हमारी आगाड़ी थी।

यह भी पढ़ें: Ajit Pawar Net Worth: प्लेन क्रैश में उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की विरासत


Topics:

---विज्ञापन---