---विज्ञापन---

Miya Remark: ‘महंगी सब्जियों के लिए मिया मुसलमान जिम्मेदार’, बोले हिमंत बिस्वा सरमा, ओवैसी ने कसा तीखा तंज

Miya Remark: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सब्जियों की बढ़ती कीमतों के लिए मिया मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, पत्रकारों ने गुवाहाटी में सीएम से सब्जियों के ऊंचे दामों पर सवाल किया था। जवाब में उन्होंने कहा कि इस समय जिन लोगों ने सब्जियों की इतनी ज्यादा कीमत बढ़ाई है, वो कौन […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 15, 2023 10:56
Share :
AIMIM, Asaduddin Owaisi, Himanta Biswa Sarma, Assam, Miya remark
Himanta Biswa Sarma

Miya Remark: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सब्जियों की बढ़ती कीमतों के लिए मिया मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, पत्रकारों ने गुवाहाटी में सीएम से सब्जियों के ऊंचे दामों पर सवाल किया था। जवाब में उन्होंने कहा कि इस समय जिन लोगों ने सब्जियों की इतनी ज्यादा कीमत बढ़ाई है, वो कौन लोग हैं। मिया व्यापारी हैं, जो ज्यादा कीमत पर सब्जियां बेच रहे हैं।

असम सीएम सरमा के बयान पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि शायद वे अपनी व्यक्तिगत विफलताओं का दोष भी मिया भाई पर मढ़ते हैं।

---विज्ञापन---

असमिया व्यापारी कभी ज्यादा कीमत नहीं वसूलते

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गुवाहाटी में मिया व्यापारी असमिया लोगों से सब्जियों के ऊंचे दाम वसूल रहे हैं, जबकि गांवों में सब्जियों की कीमत कम है। अगर आज असमिया व्यापारी सब्जियां बेच रहे होते, तो वे कभी भी अपने असमिया लोगों से अधिक कीमत नहीं वसूलते।

 

---विज्ञापन---
Asaduddin Owaisi Tweet

Asaduddin Owaisi Tweet

इनकी मुर्गी अंडे न दे तो मियां दोषी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि देश में एक ऐसी मंडली (समूह) है जो अपने घर में भैंस के दूध न देने या मुर्गी के अंडे न देने पर भी मिया जी को दोषी ठहराती है। शायद वे अपनी ‘व्यक्तिगत’ विफलताओं का दोष भी मिया भाई पर मढ़ देते हैं।

एआईएमआईएम प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम और विदेशी मुसलमानों के बीच गहरी दोस्ती चल रही है। उन्होंने पीएम की मुस्लिम बहुल देशों की हालिया यात्राओं का जिक्र करते हुए चुटकी ली कहा कि उनसे टमाटर, पालक, आलू आदि मांग कर काम चलाओ।

जानिए कौन हैं मियां?

असम में बंगाली मूल के मुसलमानों के लिए मिया शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। यह लोग सब्जियों और मछली का कारोबार करते हैं। असम के मुख्यमंत्री अक्सर मिया समुदाय को कट्टर बताते हैं और उन पर असमिया संस्कृति और भाषा को विकृत करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ के हालात, ITO-राजघाट डूबे, हिमाचल में बारिश जारी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 15, 2023 10:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें