---विज्ञापन---

Aero India 2025: डूब रहे सैनिकों को बचाएगा ये खास ड्रोन, जानें इसकी खासियत

Aero India: बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 का शुभारंभ हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया था। 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत की हवाई ताकत और वैश्विक रक्षा कंपनियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 11, 2025 22:05
Share :
Aero India 2025

Aero India 2025: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (10 फरवरी) को बेंगलुरु स्थित येलहांका वायुसेना अड्डे पर 15वें ‘एयरो इंडिया’ का उद्घाटन किया। इसे एशिया की सबसे बड़ी ‘एयरोस्पेस’ और रक्षा प्रदर्शनी माना जाता है। 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत की हवाई ताकत और स्वदेशी इनोवेशंस को प्रदर्शित करना है, जिससे देश की आत्मनिर्भरता और रक्षा उत्पादन में वृद्धि हो सके। एयरो इंडिया कार्यक्रम 10 से 14 फरवरी तक चलेगा। जहां पहले 3 दिन उद्यमियों के लिए होंगे, जबकि 13-14 फरवरी को आम जनता को भी इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा।

ड्रोन का किया गया प्रदर्शन

एयरो इंडिया में मंलवार को एक खास ड्रोन का भी प्रदर्शन किया गया। इस ड्रोन को ‘लाइफबॉय’ नाम दिया गया है। यह नदी या समुद्र में डूबते सैनिकों को बचाने में अहम रोल अदा करता है। यह ड्रोन तीनों सेना के लिए एक बड़ी ताकत है। इस ड्रोन के बारे में जानकारी देते हुए एक्सपर्ट निहारिका नायडु ने बताया कि यह ड्रोन एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स की तरह रिएक्ट करता है। साथ ही इमरजेंसी बोट आने तक यह एक पक्षी की तरह डूब रहे शख्स पर नजर गढ़ाकर रखता है। उन्होंने बताया कि इसमें एक कैमरा लगा हुआ है जो डिटेक्ट कर सकता है कि डूब रहा व्यक्ति नॉर्मल है या नहीं। साथ ही यह रेस्क्यू बोट आने तक डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिए एक रस्सी के साथ लाइफबॉय रिंग (ट्यूब) उसकी तरफ फेंकता है, जिसके सहारे वो जिंदा रहे।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by News24 India (@news24official)

रेस्क्यू टीम को नहीं होगी परेशानी

गौरतलब है कि जब कभी कोई इंसान नदी या समुद्र में डूबने लगता है या फिर किसी जगह पर आई बाढ़ में फंस जाता है तो रेस्क्यू टीम को सबसे बड़ी मुश्किल उस डूबते व्यक्ति को खोजने में आती है। लेकिन, इस ड्रोन की मदद से न सिर्फ उसे ढूंढा जा सकता है बल्कि जान बचाने में भी बड़ी भूमिका निभाता है। यह ड्रोन दो किलोमीटर ऊपर जाकर आस-पास के पूरे पानी वाले क्षेत्र में यह पता लगा सकता है कि कौन इंसान और कहां डूब रहा है। पता लगते ही यह इंसान के ऊपर 10 मीटर तक आकर लाइफबॉय रिंग को फेंक देगा, ताकि इंसान डूबने से बच सके।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 11, 2025 10:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें