बागपत में फूड विभाग की छापेमारी जारी है। यहां बिसलेरी के फेक नाम की हजारों बोतलें बरामद हुई हैं। जांच एजेंसियों ने बागपत के मेरठ रोड स्थित सिद्धवली ट्रेडर्स पर छापा मारा। जानकारी के अनुसार एफएसडीए की टीम ने छापेमारी के दौरान नमूना संग्रहित किया और गोदाम सीज किया।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज नवरात्रि का 5वां दिन है और आज माता स्कंदमाता की पूजा की जाती है। आज इजरायल हमास युद्ध का एक साल पूरा हो गया है और अब इजरायल ईरान पर खतर बनकर मंडरा रहा है। इजरायल ने ईरान पर 180 मिसाइलें दागी हैं। पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के पास हुए भीषण बम धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है। चेन्नई में एयर शो के दौरान मची भगदड़ में 5 लोगों की मौत होने से हंगामा मचा हुआ है। आज अरविंद केजरीवाल और दिल्ली CM आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। दिल्ली दंगा केस 2020 के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
गोंडा जिले के तरबगंज थाना के गांव बेलसर में एक बंद पड़े मकान में अवैध रूप से पटाखा बनाते समय सोमवार की दोपहर में भयानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में मकान की एक दीवार भी गिर गई। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के सारानू गांव में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। सुरक्षा बलों के अनुसार लिंक रोड पर संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली है। मौके पर बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) को बुलाया गया है।
गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम से 120 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई है। खारीरोहर इलाके से 11 किलो कोकेन मिली है, जिसकी मार्केट वैल्यू तकरीबन 120 करोड़ है। स्थानीय पुलिस ने ड्रग्स का जखीरा बरामद किया है और पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को मुख्यमंत्री आवास अलॉट हो गया है। सिविल लाइंस स्थित 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री आतिशी शिफ्ट हो रहीं हैं। वहीं आज मानहानि मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुईं। भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर की ओर से मानहानि मामला दायर किया गया है। इस मामले में अब 23 और 24 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी।
देश-दुनिया में मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा की तबियत बिगड़ गई है। उनको मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आज सुबह ही उन्हें अस्पताल लाया गया और सीधे ICU में एडमिट कराया गया है। इस समय वे डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं।
बिहार के जमीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है।सभी को पासपोर्ट जमा करने को कहा गया है। एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेकर कोर्ट ने लालू यादव समेत अन्य 9 लोगों को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया था। हालांकि ED ने चार्जशीट में तेजप्रताप यादव को आरोपी नहीं बनाया था, लेकिन कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को समन जारी करते हुए कहा था तेज प्रताप यादव भी लालू यादव परिवार के सदस्य है और मनी लॉन्ड्रिंग में इनकी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
गुजरात के अंबाजी में अंबाजी दांता मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है। एक प्राइवेट बस पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसा दांता अंबाजी मार्ग पर बने त्रिशूलीय घाट पर बने व्यू पॉइंट पर हुआ। बस का ब्रेक फेल होने से बस पलट गई, जिसमें 25 से ज्यादा श्रद्धालु घायल भी हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है। कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। लोक लज्जा के चलते नवजात को फेंकने का अंदेशा पुलिस ने लगाया है। राठ कोतवाली इलाके में नहर बाईपास का मामला है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में छात्राओं से सरेराह छेड़खानी करने वाले दोनों मनचलों को आधी रात हुई पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों ने कोचिंग जा रही लड़कियों को जबरन दबोचने का प्रयास किया था। दोनों आरोपियों की पहचान धीरज पटेल पुत्र राधाकृष्ण और ऋतिक यादव पुत्र दीनानाथ निवासी बैकुंठपुर बंजरिया टोला के रूप में हुई। दोनों बाइक से तरकुलवा क्षेत्र के सिरसिया गोठा की ओर जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। धीरज के बाएं और रितिक के दाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों से 2 तमंचे बरामद किए हैं।
सपा विधायक जाहिद वेग के भदोही स्थित आवास पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। डुगडुगी बजाकर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया, क्योंकि 2 केसों में सपा विधायक की पत्नी फरार चल रही है। विधायक की फरार पत्नी सीमा वेग के हाजिर नहीं होने पर ही धारा 84 तहत नोटिस चस्पा किया गया है। विधायक, उनकी पत्नी और बेटे पर काम करने वाली लड़कियों को प्रताड़ित करने और नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने, बच्चों की तस्करी करने के मुकदमे दर्ज हैं। विधायक जाहिद वेग और उनके बेटे पहले से न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिए गए हैं।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में और उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ट्रेनों को पलटाने की साजिश रची गई है। एक जगह ट्रेन पलटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखे गए और दूसरी जगह ट्रेन पलटाने के लिए पटरी पर मिट्टी का ढेर लगा मिला। दोनों मामलों में पायलटों की सूझबूझ से हादसा होने से बच गया। पुलिस और RPF मामलों की जांच करने में जुटी है।
फिलिस्तीन के गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल द्वारा छेड़े गए युद्ध का एक साल आज पूरा हो गया। इस एक साल में इजरायल ने गाजा में काफी तबाही मचाई। पिछले कई महीनों से इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले का रहा है। अब इजरायल ईरान पर खतरा बनकर मंडरा रहा है। इजरायल ने ईरान पर मिसाइलें दागी हैं और ईरान सरकार ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। ईरान ने अपने सभी एयरपोर्ट बंद करके फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं।