हरियाणा के रेवाड़ी में बड़ा हादसा हो गया। धारूहेड़ा के सेक्टर-6 में एक खाली प्लॉट में खड़ी 4 बसों में देर रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चंद ही मिनटों में चारों बसें पूरी तरह जल गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना डायल-112 पर दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन चार बसों को जलने से नहीं बचाया जा सका। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Breaking News: आज 22 अक्टबूर है। दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में हवा का स्तर बेहद खराब हो चुका है। कई सालों में सबसे खराब हवा मानी जारी है। उत्तराखंड में शीत कालीन के लिए आज गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट कल बंद होंगे। पाकिस्तान में बुधवार को सुबह भूकंप आया। इसकी तीव्रता 3.8 मैग्निट्यूड दर्ज किया गया। ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने 1 नवंबर से चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
आज की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें लाइव ब्लॉग के साथ…
केरल के तिरुवनंतपुरम में बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सबरीमाला दर्शन के लिए राजभवन से रवाना हुईं।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ द्वारका नारकोटिक्स की टीम ने एक केस के सिलसिले में बदमाश को पकड़ा है जिसके पैर में गोली लगी है द्वारका के बिंदापुर केस में यह फरार था।
रेलवे द्वारा छठ पूजा की तैयारियों पर पूर्व मध्य रेलवे की सीपीआरओ सरस्वती चंद्रा ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) की ओर से छठ पूजा के लिए 1800 से ज़्यादा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है। अन्य जोनों द्वारा भी बिहार के लिए हजोरों ट्रेनों का परिचालन किया गया है। यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए स्टेशनों पर प्रतीक्षालय बनाए जा रहे हैं ताकि वे आराम कर सकें। यात्रियों के लिए कतार की व्यवस्था की जा रही है। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।
उत्तराखंड में आज गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे। शीतकालीन की वजह से हर साल ऐसा होता है। विधिवत पूजा-विधान के साथ कपाट बंद किए जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को बंद होंगे। अब 6 महीने बाद छोटे चार धामों के कपाट खुलेंगे।