---विज्ञापन---

देश

‘स्ट्रांग रूम सील, EVM से छेड़छाड़ की गुंजाइश नहीं’, ईवीएम की सुरक्षा पर क्या बोले जिला मजिस्ट्रेट?

संसद में आज सोनिया गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश हो सकता है। आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब PM मोदी देंगे। सूरत में 2 साल का बच्चा मेनहोल में गिर गया है, जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 6, 2025 22:52
Breaking News Live Updates

आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत करते हैं। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रांसजेंडर एथलीटों के खेलों में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है। इसके लिए एक आदेश भी उन्होंने साइन कर दिया है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 18 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटा दिया है। उन्हें ट्रांसफर या रिटायरमेंट का विकल्प दिया गया है, क्योंकि मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है।

वित्त मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों के AI टूल्स इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है, क्योंकि गोपनीय जानकारी लीक होने का खतरा मंडरा रहा है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी ठिकाने का पता चला है। 3 AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद हुए हैं। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

22:51 (IST) 6 Feb 2025
'स्ट्रांग रूम सील, EVM से छेड़छाड़ की गुंजाइश नहीं', ईवीएम की सुरक्षा पर क्या बोले जिला मजिस्ट्रेट?

नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट सनी कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, स्ट्रांग रूम को तीन-परत सुरक्षा प्रदान की जाती है। मैंने अभी-अभी तीन-परत सुरक्षा का निरीक्षण किया है। स्ट्रांग रूम सील कर दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है। राजनीतिक दल के प्रतिनिधि CCTV के जरिए फीड देख रहे हैं। छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि सुरक्षा नियम सख्त हैं।

22:24 (IST) 6 Feb 2025
'55 से ज्यादा सीटें आ रहीं तो फोन क्यों कर रहे हो', Exit Polls पर अरविंद केजरीवाल का आया पहला बयान

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'आप' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पर ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं, ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।

21:58 (IST) 6 Feb 2025
अमेरिका में भारतीयों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर कांग्रेस ने जताया विरोध

कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा हमारे नागरिकों के साथ किए गए भयानक दुर्व्यवहार को लेकर पूरे देश में शर्म और गुस्सा है। 7 फरवरी को सभी पीसीसी राज्य की राजधानियों और जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम अपने नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार और इस मुद्दे पर सरकार के कमजोर रुख का कड़ा विरोध करते हैं।

20:49 (IST) 6 Feb 2025
नोएडा में लगी भीषण आग

नोएडा सेक्टर 128 के पास कूड़े के ढेर में भीषण आग लगी, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी है। आग धीरे धीरे जंगलों की तरफ बढ़ रही है।

20:10 (IST) 6 Feb 2025
दिल्ली में पुनर्मतदान की जरूरत नहीं, ECI का बयान

चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली में पुनर्मतदान की जरूरत नहीं है। किसी उम्मीदवार ने शिकायत नहीं की है।

19:40 (IST) 6 Feb 2025
सीएम नायब सैनी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, परिवार संग की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने अरैल पक्का घाट पर पहुंचकर स्नान किया और फिर पूजा-अर्चना की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी उनके साथ मौजूद हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सपरिवार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया।

15:29 (IST) 6 Feb 2025
टीएमसी के दो गुटों में चाकूबाजी, चार घायल

पश्चिम बंगाल स्थित आसनसोल के अंडाल में सरस्वती पूजा समिति ने कार्यक्रम किया। खेल प्रतियोगिता के प्राइज डिस्ट्रीब्यूसन के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो गुट आपस में भीड़ गए। एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए।

15:14 (IST) 6 Feb 2025
पूर्व जदयू विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, गोलीबारी मामले में नहीं मिली जमानत

बिहार के पूर्व विधायक और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता अनंत सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मोकामा में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी मामले में कोर्ट ने अनंत सिंह को जमानत देने से इनकार कर दिया।

13:55 (IST) 6 Feb 2025
परीक्षा पे चर्चा में शामिल होंगी मशहूर हस्तियां

परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2025 का 8वां संस्करण 10 फरवरी 2025 को होगा। भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ इंटरैक्टिव टाउन हॉल-शैली के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने में मदद करेगा। चर्चा में विभिन्न क्षेत्रों की कई प्रसिद्ध हस्तियां जैसे आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, दीपिका पादुकोण- अभिनेत्री और मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मैरी कॉम – मुक्केबाजी चैंपियन, अवनि लेखरा - पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता, रुजुता दिवेकर – सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट, सोनाली सभरवाल - शिक्षाविद्, रेवंत हिमात्सिंगका (फूडफार्मर) – स्वास्थ्य और खाद्य कार्यकर्ता, विक्रांत मैसी - बॉलीवुड अभिनेता, भूमि पेडनेकर - अभिनेत्री और पर्यावरण कार्यकर्ता, गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) – टेक इन्फ्लुएंसर, राधिका गुप्ता – बिजनेस लीडर उपस्थित रहेंगी।

13:08 (IST) 6 Feb 2025
पुंछ में सेना के जवान की मौत

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सब डिविजन में भारतीय सेना के जवान की गोली लगाने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे जवानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। डॉक्टरों ने उसे पहली जांच में ही मृत घोषित कर दिया। गोली लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं।

12:04 (IST) 6 Feb 2025
बारामूला के पास गोलीबारी में ट्रक ड्राइवर की मौत

जम्मू कश्मीर के बारामूला के चिनड संग्रामा में जमकैश व्हीकल्स के पास एक ट्रक चालक की सेना की गोलीबारी में मौत हो गई है। मृतक की पहचान सोपोर के गोरीपोरा दारपोरा बोमई निवासी अब्दुल मजीद मीर के 35 वर्षीय बेटे वसीम मजीद मीर के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) बारामूला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सेना ने एक बयान जारी करके कहा है कि आतंकवादियों के आने की खुफिया जानकारी मिलने पर बुधवार को बारामूला में मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) स्थापित की गई थी। ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षा बलों ने एक तेज रफ्तार और संदिग्ध नागरिक ट्रक को देखा। कई चेतावनियों के बावजूद, वाहन रुकने में विफल रहा और चेक पोस्ट पार करते समय उसकी गति तेज हो गई।

सुरक्षाबलों ने 23 किलोमीटर से ज्यादा ट्रक का पीछा किया। वाहन को रोकने के लिए, सैनिकों ने उसके टायरों पर गोली चलाई, जिससे वह संग्रामा चौक पर रुका। घायल ड्राइवर को जीएमसी बारामूला ले जाया गया, जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

11:14 (IST) 6 Feb 2025
भारतीयों की अमेरिका से वापसी पर सांसद ने पूछे 2 सवानल

अमानवीय तरीके से अमेरिका से अमृतसर डिपोर्ट किए गए भारतीयों के सवाल को संसद में उठाते हुए अमृतसर MP गुरजीत सिंह औजला ने 2 प्रश्न किए हैं। उन्होंने पूछा है कि डिपोर्ट किए गए भारतीयों को चार्टेड फ्लाइट से अमेरिका से भारत लाने की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? चेन से उन्हें कुर्सियों के साथ बांधकर क्यों लाया गया? भारत पहुंचने वाली अमेरिकी फ्लाइट को दिल्ली क्यों नहीं उतारा गया, जबकि डिपोर्ट किए लोग सिर्फ पंजाब के नहीं हैं।

10:28 (IST) 6 Feb 2025
मोहाली में CHC से 23 हजार गोलियां गायब

पंजाब के मोहाली जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आउटपेशेंट ओपिओइड असिस्टेड ट्रीटमेंट (ओओएटी) केंद्र से संबंधित एक जांच रिपोर्ट में कई विसंगतियों की ओर इशारा किया गया है। सेंटर से ब्यूप्रेनॉर्फिन की 23 हजार गोलियां गायब हो गई हैं। नशे के आदी लोगों के लिए डॉक्टर की मंजूरी के बिना दैनिक खुराक में वृद्धि कर दी गई है। मरे हुए मरीजों को दवाइयां बांटी जा रही हैं। मोहाली के डिप्टी मेडिकल कमिश्नर द्वारा पिछले महीने सिविल सर्जन को सौंपी गई यह रिपोर्ट 4 सदस्यीय समिति द्वारा 17 दिसंबर 2024 को ढकोली CHC में OOAT क्लिनिक का निरीक्षण करने के कुछ दिन बाद आई है।

09:35 (IST) 6 Feb 2025
सूरत में मैनहोल चैंबर में गिरा 2 साल का बच्चा

गुजरात के सूरत में वरियाव इलाके में बुधवार शाम को 2 साल का बच्चा खुले मैनहोल में गिर गया। सूरत फायर और इमरजेंसी सर्विसेज (SFES) के कर्मचारियों सहित स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बच्चा अपनी मां के साथ राधिका पॉइंट के पास जा रहा था, तभी मैनहोल के खुले ढक्कन में गिर गया। चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारिख ने बताया कि बच्चे को खोजने के लिए 100-150 मीटर क्षेत्र की जांच की गई है। 60-70 कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

09:03 (IST) 6 Feb 2025
बारामूला में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में उरी सेक्टर के एक इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान बोनियार इलाके के अंगनपथरी में एक खोखले देवदार के पेड़ में कंबल में लपेटकर हथियार रखे हुए थे। सुरक्षाबलों ने तीन AK-47, 11 मैगजीन, 292 राउंड्स (गोलियां), एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (UBGL), 9 UBGL ग्रेनेड और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।

08:09 (IST) 6 Feb 2025
ट्रांसजेंडर एथलीटों पर ट्रंप का बड़ा फैसला

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रांसजेंडर एथलीटों के महिलाओं के खेलों में हिस्सा लेने पर रोका लगा दी है। ट्रंप ने हाल ही में एक आदेश पर साइन किया है, जिसके तहत अब ट्रांसजेंडर्स महिलाओं की गेम्स में हिस्सा नहीं ले जाएंगे। इस आदेश के तहत सेंट्रल एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने का अधिकार दिया गया है कि वे सेक्स को जन्म के समय निर्धारित लिंग के रूप में परिभाषित करें। ट्रंप ने इस फैसले को महिला खेलों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 06, 2025 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें